सामान्य प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल और व्यय प्रेक्षक शोभन सूत्रधार ने की चर्चा और दिए निर्देश
खैरागढ़:- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत बुधवार को खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल और व्यय प्रेक्षक शोभन सूत्रधार ने राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और प्रतिनिधियों की बैठक ली। रिटर्निग ऑफिसर प्रकाश राजपूत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।
निर्वाचन प्रेक्षकों ने जिले के निर्वाचन अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर रेंडमाइजेशन, कमिशनीग, इंस्पेक्शन की जानकारी दी। आब्जर्वर नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में इंस्पेक्शन 28 अक्टूबर, 1 और 5 नवंबर को तीन चरणों में होगी। रेंडेमाइजेशन 26 अक्टूबर को और कमीशनिंग 27 अक्टूबर को होगी जिसमें आप सभी राजनीतिक पार्टियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि निर्वाचन प्रकिया में शामिल होने अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रेक्षक निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या, शिकायत, सुझाव और सहयोग के लिए उपलब्ध है। बैठक में निर्वाचन प्रकिया में शामिल होने अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों को प्रचार के दौरान किये जा रहे रैली, आमसभा, जुलूस में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू किये गये आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कहा गया।
इस अवसर पर सभी अभ्यर्थियों सहित राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे जिनमे कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि सुनील कांत पांडे, भारती जनता पार्टी के प्रतिनिधि धम्मन साहू, जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी लक्की मंगल नेताम, हिंदुस्तान जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोषी ऊइके, राष्ट्रीय जन सभा पार्टी के प्रत्याशी रशीद लाल बंजारे, भारती शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी रतनेश वर्मा एवं सभी पार्टियो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।