[the_ad id="217"]

नीतिन भांडेकर ने डोगरगढ़ विधानसभा से शिवसेना प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन

भीमरेजीमेंट केसीजी जिला अध्यक्ष का मिला समर्थन

अवंती सेना केसीजी जिला अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन दुर्ग सँभाग अध्यक्ष ने भी दिया समर्थन।

खैरागढ़/डोंगरगढ़ । डोंगरगढ़ विधानसभा से शिव सेना पार्टी के उम्मीदवार नीतिन कुमार भांडेकर (प्रेस क्लब सचिव केसीजी जिला) ने आज राजनांदगांव जिला पहुंचकर डोंगरगढ़ विधानसभा से नामंकन फार्म लिया है। नीतिन कुमार भांडेकर मूलतः ग्राम पांडादाह तहसील खैरागढ़ विधानसभा डोंगरगढ़ के निवासी हैं। शिव सेना पार्टी ने डोंगरगढ़ विधानसभा में स्थानीय पांडादाह क्षेत्र के निवासी को अपना प्रत्याशी बनाकर सभी चौंका दिया है। चूंकि अन्य पार्टियों के द्वारा पिछले 30 सालों में आज तक इस क्षेत्र से कभी भी प्रत्याशी नहीं बनाया है। जिसके कारण शिव सेना पार्टी को काफी जनसमर्थन मिल रहा है । डोंगरगढ़ विधानसभा से शिव सेना प्रत्यासी नीतिन भांडेकर को खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला से भीमरेजीमेंट के जिलाध्यक्ष उमेश कोठले एवं अवंती सेना के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा ने अपना समर्थन दिया है। आपको बता दें कि भीमरेजीमेंट एवं अवंती सेना में लगभग 5000 हजार कार्यकर्ता हैं जो ज्यादातर डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हैं । शिव सेना पार्टी के प्रत्यासी को उक्त संगठन के द्वारा समर्थन दिए जाने पर अन्य पार्टीयों में हड़कंप मच गया है। इधर भाजपा के प्रत्याशी विनोद खांडेकर ने अपना नामांकन भर दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी से डोंगरगढ़ विधानसभा से हर्षिता स्वामी बघेल को टिकट दिया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]