नहीं खुलेगा रायपुर मे ऑफ़ कैम्पस, मनराखन देवांगन ने किया मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल का आभार
खैरागढ़ : कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन ने मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल को आभार प्रकट करते हुए कहा की खैरागढ़ के लोगों की जनभावनाओ का सम्मान किया है और उन्होंने मंच से कहा की खैरागढ़ के जनता के खिलाफ सरकार कोई निर्णय नहीं लेगी जनता जो चाहेगी वही होगा। हमने आपके सामने जिला का वादा किया जो जनता की वर्षो पुरानी मांग थी सरकार बनते ही हमने 24 घंटे के अंदर हमने जिले की सौगात दिया।
नहीं खुलेगा रायपुर मे ऑफ़ कैम्पस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
संकल्प शिविर के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा खैरागढ़ के नागरिकों ने ऑफ़ कैम्पस सेंटर को लेकर आंदोलन किया था, खैरागढ़ के नागरिक नहीं चाहते ऑफ़ कैंपस सेंटर तो नहीं खुलेगा।