खैरागढ़ सिविल हॉस्पिटल में लोगों को कोविड जाँच के लिए भटकना पड़ रहा है खैरागढ़ निवासी हर्षदसरिया जो कि शीतकालीन अवकास में अपने परिवार के साथ घूमने गए थे और घूम के आने के बाद पत्नी बच्चे के साथ कल खैरागढ़ हॉस्पिटल कोविड जाँच करवाने गए क्योंकि इनकी कंप्यूटर एजुकेशन और मिसेज़ भी सरकारी स्कूल में पदस्थ है और नवोदय विद्यालय में भी पालकों को कोविड जाँच रिपोर्ट के बिना 2 जनवरी मिलने नहीं दिया जाएगा ऐसा आदेश दिए है। तो ये लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है तो कल हॉस्पिटल गए तो आधा घंटा आने बोला उसके बाद गये तो भी दफ्तर में कर्मचारी नहीं थे फिर 1 घण्टे बाद गये तो भी कोई नहीं मिला। फिर आज हॉस्पिटल गये तो निवेदन करने के बाद भी कर्मचारी नहीं माना और कोविड जाँच नहीं किया कोविड जाँच करने से मना कर दिया और कर्मचारी की कमी बताकर ताला लगा दिया और बोला हम जांच नहीं कर सकते आपको जहाँ शिकायत करना है कर लो। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और थक हार कर दसरिया परिवार सहित
आखिरकार छुईखदान हॉस्पिटल जाँच करवाने गये। और खैरागढ़ हॉस्पिटल में कोविड जांच नहीं की गई। ये हाल खैरागढ़ हॉस्पिटल के कर्मचारियों का है