खैरागढ़ कालेज में एल आई सी में कैरियर निर्माण की जानकारी दी
खैरागढ़ —- रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में मंगलवार 26 सितम्बर 2023 को एल आई सी ब्रांच खैरागढ़ द्वारा कैरियर निर्माण हेतु छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक ज्ञानेंद्र तिवारी , छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव , शौकत अली विकास अधिकारी , आनंद कुमार उपस्थित रहे। ज्ञानेंद्र तिवारी शाखा प्रबंधक ने बीमा कराने के उद्देश्य एवं महत्व को बताया , साथ ही शिक्षित युवाओं एवं युवतियों से जीवन बीमा अभिकर्ता बनने के सुनहरा अवसर उज्जवल भविष्य की जानकारी दी। शौकत अली विकास अधिकारी ने अपने एल आई सी एजेंट से विकास अधिकारी बनने की जानकारी दी । एल आई सी अभिकर्ता से अच्छा व्यवसाय करने पर अतिरिक्त लाभ को विस्तार से समझाया। छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने छात्र छात्राओं को शिक्षण गतिविधियों के साथ ही अपने लक्ष्य निर्धारित कर संकल्पित होने कहा। शासकीय सेवा, स्वरोजगार आदि क्षेत्रों की जानकारी देते हुए एल आई सी के माध्यम से कैरियर निर्माण हेतु अच्छा उपक्रम बताया। 2023 – 24 में देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए आर्थिक विकास दर को रेखांकित किया। आनंद कुमार विकास अधिकारी ने एल आई सी ऋण उपलब्ध पर विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने किया।