थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले को धर दबोचा।
आरोपी अपने खेत लारी मे अत्यधिक मात्रा मे बना रहा था महुआ शराब
अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26.09.2023 को थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामनरेश के नेतृत्व में जुर्म जरायम पता साजी, सप्ताहिक बाजार प्रबंध, पेट्रोलिंग पर साल्हेवारा की ओर रवाना हुआ था कि साल्हेवारा भाजीडोंगरी खार के पास एक व्यक्ति हाथ में अपने खेत में हाथ भठ्ठी से बना महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम भगवानी मरकाम पिता अनुप मरकाम उम्र 65 साल साकिन वार्ड नं0 10 झांझनगर साल्हेवारा का होना बताया जिसके कब्जे से एक 5-5 लीटर वाला पीला रंग के प्लास्टिक जरिकेन मे 15 लीटर हाथ भठ्ठी से बना किमती करीबन 1800/- रूपये एवं शराब बिक्री रकम 180/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जिसपर थाना साल्हेवारा में अपराध क्रमांक 36/2023 धारा 34 (2) (ब) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक रामनरेश यादव, आरक्षक 196 रोमनाथ वर्मा, आरक्षक 1609 स्माईल खान, आरक्षक 1769 शैलेष यादव, आरक्षक 1167 प्रयज वर्मा, आरक्षक 1838 मनोज कुमार का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार कार्यवाही अनवरत जारी रहेगा।