⚫ धारदार चाकू रखकर घूम रहे आरोपी डोगरगढ़ पुलिस के चढ़े हथ्थे
⚫ घटना पुराना बस स्टैण्ड डोंगरगढ़ क्षेत्र का।
⚫ बदमाश से 01 नग धारदार चाकू जप्त
⚫ बदमाश के विरूध्द धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल।
नाम आरोपी :-बादल निषाद पिता स्व० संतु निषाद उम्र 35 साल साकिन कश्मीरीपारा डोंगरगढ़
थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव (छ०ग०
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18/09/2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि, एक व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड डोंगरगढ़ के पास धारदार चाकू लेकर लहराकर लोगो को डरा धमका कर घूम रहा है, श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ श्री प्रभात पटेल मार्गदर्शन पर जिले में आसामाजिक तत्वो पर अकुंश लगाने चलाये जा रहे अभियान के तहत् थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में प्राप्त सूचना पर बिना विलंब किये हमराह व गवाहन के मुखबीर के बताये जगह पुराना बस स्टैण्ड डोंगरगढ़ के पास पहुॅचा आरोपी पुलिस को आते देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम बादल निषाद पिता स्व० संतु निषाद उम्र 35 साल साकिन कश्मीरीपारा डोंगरगढ़ का रहने वाला बताये। विधिवत् तलाशी लेने पर एक नग लोहे का धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 582/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है असामाजिक तत्वो पर निगाह रखी जा रही है। सूचना मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही
उक्त कार्यवाही में – प्र0आर0 महादेव साहू, आरक्षक चंद्रप्रताप सिंह की विशेष भूमिका रहा ।