[the_ad id="217"]

कलेक्टर पहुँचे आंगनवाड़ी, बच्चों ने सुनाया गीत तो कलेक्टर ने परोसा नाश्ता

कलेक्टर पहुँचे आंगनवाड़ी, बच्चों ने सुनाया गीत तो कलेक्टर ने परोसा नाश्ता

सुपोषण के लिए बच्चों और शिशुवती को नियमित गर्म पोषक आहार दें- कलेक्टर

कलेक्टर ने केंद्रों के कक्षों में प्राकृतिक हवा और रोशनी के निर्देश दिए

खैरागढ़/नर्मदा, 18 सितम्बर 2023/ कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शनिवार को जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण और पूर्व प्राथमिक शिक्षा में कसावट लाने के उद्देश्य से केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र खैरा नवापारा और पैलीमेटा में जाकर बच्चों और शिशुवती महिलाओं को मिलने वाले पोषक आहार के बारे में चर्चा कर जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सुपोषण के लिए बच्चों और शिशुवती को नियमित गर्म पोषक आहार दें- कलेक्टर

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने औचक निरीक्षण के दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आर.के. जाम्बुलकर और आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण के लिए बच्चों और शिशुवती महिलाओं को नियमित गर्म पोषक आहार दें। इस दौरान आगनवाड़ी केंद्रों में शासन से संचालित योजनाओं, पात्र हितग्राहियों की संख्या और उनको मिलने वाले गरम भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। इसके साथ बच्चों की दर्ज संख्या, उपस्थिति एवं बच्चों को मिलने वाला नाश्ता, गर्म भोजन, बच्चों का वजन, ऊंचाई, कुपोषित बच्चों व शिशुवती व गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

बच्चों ने सुनाया गीत तो कलेक्टर ने परोसा नाश्ता

केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के खैरा नवागांव और पैलीमेटा आंगनबाड़ी में निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिला एवं शिशुवती को प्रदाय किए जाने वाले रेडी टू ईट और भोजन के पोषक आहार के गुणवत्ता के बारे में हितग्राहियों से चर्चा कर जानकारी ली। इसी दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों ने समूह में अभिनय के साथ कलेक्टर को कविता और गीत सुनाया। इस पर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को शाबाशी दी। इसके बाद कलेक्टर ने सभी बच्चों को अपने हाथों से गर्म पोषक आहार परोसा। केंद्र में बनाये रंगोली व खिलौने का किया अवलोकन किया। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 15 वर्ष से 49 वर्ष तक की एनीमिक बालिकाओं और महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन के बारे में मौके पर उपस्थित हितग्राहियों व कार्यकर्ताओं से जानकारी ली।

उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के कक्षों में प्राकृतिक हवा और रोशनी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डी एस राजपूत, एसडीएम रेणुका रात्रे, जिला महिला बाल विकास अधिकारी आर के जामुलकर, अमरदीप अंचल, डॉ मकसूद, संजय देवांगन एवं वार्ड पंच, महिला समूह के सदस्य और कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET