[the_ad id="217"]

कलेक्टर ने किया अतिवृष्टि से प्रभावित ग्राम का किया दौरा, विधायक और एस.पी. हुए उपस्थित

भारी बारिश से फूटा साल्हेवारा बांध, बचाव और राहत में जुटा जिला प्रशासन

कलेक्टर ने किया अतिवृष्टि से प्रभावित ग्राम का किया दौरा, विधायक और एस.पी. हुए उपस्थित

कलेक्टर ने प्रत्येक पीड़ित के घर जाकर पूछा हाल-चाल, राहत शिविर में की उनके रहने खाने की व्यवस्था

राजीव युवा मितान से सदस्य, सरपंच-पंच और समाज सेवियों ने आगे बढ़कर किया मदद

खैरागढ़,  वनांचल  साल्हेवारा क्षेत्र में लगातार कई घंटो तक 100 मिली से अधिक वर्षा के कारण साल्हेवारा निस्तारी जलाशय के तटबंध का एक हिस्सा टूट गया। ग्राम के निचले हिस्से और नाला के तटीय क्षेत्र के बसाहट के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। जिससे कुछ कच्चे मकान और अहाता क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। घरों की सामग्री बह गई, परन्तु जिला प्रशासन की मुस्तैदी से सभी निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया।

कलेक्टर ने प्रत्येक पीड़ित के घर जाकर पूछा हाल-चाल

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बाढ़ की खबर सुनते ही अलर्ट जारी किया और पूरी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे। सबसे पहले बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया। बांध के टूटे हुए हिस्से में जाकर जलभराव की स्थिति का आँकलन किया। इसके बाद बाढ़ की पानी को पार करके निचली बस्ती के क्षतिग्रस्त घरों में गए। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रत्येक पीड़ित के घर जाकर पूछा हाल-चाल और नुकसान का जायजा लिया। कलेक्टर ने बस्ती के पीड़ित बिहारी, रामबाई, सरवरी बाई, बंशीला, परदेशी, समारू निषाद, सुकन्या धुर्वे, पुरन पटेल, दिलीप पटेल, चैन पटेल सहित अन्य सभी लोगों के घर-घर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया और तत्काल राहत शिविर में पहुँचाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने राहत शिविर में की पीड़ितों के रहने खाने की व्यवस्था

जिला में लगातार वर्षा के कारण बांध टूटने से बाढ़ की पानी से प्रभावित साल्हेवारा के निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई थी। इससे कच्चे मकानों को क्षति पहुँची है परंतु राहत की खबर यह है कि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। इस दौरान स्थानीय विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, कलेक्टर गोपाल वर्मा, एसपी अंकिता शर्मा सहित पूरा जिला प्रशासन को टीम मुस्तैदी के साथ राहत और बचाव कार्य मे जुट गई। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों के लिए साल्हेवारा मंगल भवन, रीपा के शेड और वन विभाग के गोदाम में ठहरने की व्यवस्था की है। इस दौरान उन्हें नाश्ता, गद्दे, चादर और कम्बल वितरित किया गया। खाने की पूरी व्यवस्था ग्राम पंचायत भवन में कई गई है। इस दौरान राजीव युवा मितान से सदस्य, सरपंच-पंच और समाज सेवियों ने आगे बढ़कर मदद किया है। राहत शिविर की निगरानी और आकस्मिक व्यवस्था के लिए एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और कोटवार की ड्यूटी लगाई गई है।

प्रशासन की टीम शनिवार को सुबह 6 बजे से लेगी नुकसानी का जायजा

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शनिवार को सुबह 6 बजे से प्रशासन बाढ़ से नुकसानी का जायजा लेगी, सभी स्थल पर उपस्थित रहेंगे। इस राहत और बचाव कार्य के दौरान नीला के राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य, आसपास के पंचायत के सरपंच, पंच, महिला समूह के सदस्य, रीपा के स्वयं सेवी महिलाएं सभी इस कार्य में आगे आकर मदद की है। इस दौरान पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, समाजसेवी गजेंद्र ठाकरे, नीलाम्बर वर्मा, प्रमोद सिंह, सज्जाक खान, युवा मितान जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी, हबीब खान, जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासन को ओर से एसपी अंकिता शर्मा, अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय, एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार नेहा ध्रुव, थानेदार रामनरेश यादव, सिचाई विभाग के ई. ई. मनोज पराते, डॉ. मक़सूद, संजय देवांगन सहित पटवारी, कोटवार, मीडिया के लोग अन्य समाज सेवी व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET