17 सितंबर को खैरागढ़ में धूम धाम से मनाया जायेगा शुरवीर गुरु बालकदास जन्मजयंती कार्यक्रम…. भव्य रैली के साथ होगा नगर भ्रमण
17 सितंबर को खैरागढ़ में गुरु बालकदास जन्मजयंती मनाए जाने को लेकर राजा गुरु बालकदास समिति द्वारा खैरागढ़ विश्राम गृह में 13 सितंबर को बैठक आयोजित किया गया था। बैठक में कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया साथ ही कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। समिति के अध्यक्ष उमेश कोठले ने जानकारी दी कि कार्यक्रम खैरागढ़ के आबेडकर चौक से डीजे, झाकी, पंथी एवं अखाड़ा के साथ खैरागढ़ नगर भ्रमण करते हुवे दाऊचौरा स्थित मिनीमाता भवन में रैली का समापन किया जाएगा उक्त रैली में केसीजी जिले के सतनामी समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होने कि जानकारी दी। बैठक में राजा गुरु बालक दास समिति के संरक्षक शत्रुहन घृतलाहरे, कमलेश कोठले, जेठू मार्कण्डे, संदीप सिरमौर, राजमहंत राशिद लाल बंजारे, डॉली टंडन आयोजक समिति के केवल चंदेल, गणेश मार्कण्डे, पप्पू पात्रे, आर्यन बेरवंशी, केवल चंदेल, गणेश मार्कण्डे, हेमेश जांगड़े, दिनू प्रकाश भारती, गोल्डी लहरे सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।