श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.) के निर्देशन में अवैध रूप से कबाड़ी खरिदने वाले पर की गई कार्यवाही।
अवैध कबाड़ी के कारोबारी को जिला केसीजी पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 04 नग लोहे का एंगल, 10 बाल्टी, 02 नग सायकल रिंग, एवं अन्य कबाडी़ समान एक पुरानी टाटा एस सीजी 08 एसी 2856 को किया गया जप्त।
पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व मे अगामी विधानसभा चूनाव को देखते हुए थाना खैरागढ में अवैध कबाडी एवं संदिग्धों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.09.2023 को थाना खैरागढ़ पुलिस दाऊचैरा खैरागढ़ में अवैध रूप से कबाडी खरिदी बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी मोहम्मद शबीर पिता मोहम्मद फारूख उम्र 26 वर्ष निवासी दाऊचैरा खैरागढ़ को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 04 नग लोहे का एंगल, 10 नग बाल्टी, 02 नग सायकल, 20 नग सायकल का रिंग, टीन का चादर, एवं लोहे का छड़ रिंग एवं अन्य कबाडी समान कीमती 35000/- तथा एक पुरानी टाटा एस क्र0 सीजी 08 एसी 2856 कीमती 200000/- जप्त किया गया। तथा आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अवैध कबाड़ी खदिना स्वीकार करने पर आरोपी मोहम्मद शबीर निवासी दाऊचैरा खैरागढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयों के विरूद्ध इस्त0 क्र0 2/23 धारा 41(1$4) जाफौ. एवं धारा 379 भादवि0 कायम कर जांच में लिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ पुलिस का अहम भूमिका रही है।