सफल रहा निजी स्कूलों का एकदिवसीय बंद
अपनी मांगो को लेकर निजी स्कूलों ने किया था शिक्षक दिवस का बहिष्कार
छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन रायपुर द्वारा प्रदेश व्यापी निजी स्कूल बंद के अहवान पर राजनांदगांव , खैरागढ़ एवं मोहला जिले के 85% निजी स्कूल शिक्षक दिवस का विरोध दर्ज करते हुए एकदिवसीय बंद रही एवं संचालको ने काली पट्टी लगाकर अपनी मांगो को रखा है ज्ञातव्य हो की 03/09/2023 को प्रदेश में राज्य के सभी जिला अध्यक्षों एवं सचिवों की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में निजी स्कूलों ने अपनी मांगो को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया जिसकी पहली कड़ी में शिक्षक दिवस का विरोध कर स्कूल बंद रखा गया , दूसरी कड़ी 14 सितम्बर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदशन कर ज्ञापन दिया जाना है अविभाजित राजनांदगांव निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंदेल एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार सोनी ने बताया की शासन द्वारा लगातार निजी स्कूलों की उपेक्षा की जा रही है RTE में पढ़ने वाले गरीब बच्चो की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा स्कूलों को प्रदान की जाती है जो की पिछले 12 वर्षो से नहीं बढाई गयी है ।जबकि इन वर्षो में महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है , इसमें भी पिछले चार वर्षो से स्कूलों को प्रदान की जाने वाली प्रतिपूर्ति राशि स्कूलों को नहीं दी गयी है। जिसे तत्काल भुगतान किया जाये , सरस्वती साइकिल योजना का लाभ निजी स्कूल के बच्चो को भी दिया जाये RTE में पढ़ रहे गरीब बच्चो को ड्रेस आदि के लिए 2000/- दिया जाये , निजी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाये ऐसे ही अन्य मांगो को लेकर आज शिक्षक दिवस का विरोध कर स्कूल बंद रखी गयी है , जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंदेल ने बताया की अविभाजित राजनांदगांव जिले के पुरे 9 ब्लॉकों में आज लगभग 85% स्कूलों ने अपना स्कूल बंद कर शासन के समक्ष अपनी जायज मांगो का समर्थन संगठन को दिया है।