अपनी मांगो को लेकर अधिवक्ता संघ खैरागढ़ पैदल मार्च करते हुवे पहुँच कलेक्टर परिसर
अधिवक्ता संघ खैरागढ़ के अध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट के नेतृत्व में आज सिविल कोर्ट खैरागढ़ से सभी अधिवक्ता गण श्री कमल कांत पांडे, सुनील पांडे ,प्रकाश सिंह ठाकुर, सचिव रामकुमार,मनराखन देवांगन, नीरज झा ,विक्रम यदू, भुवनेश्वर वर्मा, राजीव चंद्राकर ,शत्रुघ्न वर्मा, संदीप दास ,वैष्णव सी एस यादव , चंद्रशेखर वर्मा, साबरा बानो, सुबोध पांडे ,शंकर यादव दीपेश ठाकुर ,कौशल कौशल, ज्ञान दास बंजारे ,सुरेश ठाकुर राजेंद्र जघेल,सत्यकला, सूर्य दमन सिंह ,सुप्रीत सिंह,शक्ति सिंह,योगेश चंदेल,महेश साहू, महिपाल,सुरेश साहू, कमलेश मारकंडे सर्वेश ओसवाल,इत्यादि समस्त अधिवक्ता पैदल मार्च करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भूपेश बघेल के नाम पर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपे संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने बताया कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के आह्वान पर अधिवक्ता संरक्षण समिति से प्रस्ताव पारित किया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किए जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय को आवश्यक रूप से ज्ञापन सौंपा जाए और अधिवक्ताओं की मृत्यु दावा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए किए जाने की मांग की जाए इसी तरह सभी अधिवक्ताओं का सामूहिक बीमा भी किए जाने हेतु मांग की जावे अधिवक्ता संघ द्वारा यह भी निर्णय किया गया कि अपनी उपरोक्त मांगों को लेकर आज सारे अधिवक्ता वकालत के कार्यों से विरत रहेंगे और अधिवक्ता एक साथ पैदल मार्च कर कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री महोदय के नाम पर अपने उपरोक्त तीनों मांगों को तत्काल पूरी किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपेंगे। इस प्रकार आज सारे अधिवक्ता का बहुत ही जागरूकता पूर्वक ज्ञापन सौंपा है और छत्तीसगढ़ शासन से मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री महोदय जनहित में आम जनता के हित में लगातार निर्णय ले रहे हैं अधिवक्तागण के हित में भी उपरोक्त निर्णय और इसके लिए विशेष सत्र बुलाया जाकर यह कानून लागू करें। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट वर्तमान में लागू किया जाना अत्यंत आवश्यक है अधिवक्ताओं पर भी झूठे मुकदमे और अपनी अप्रिय घटनाएं होती रही हैं। ऐसी परिस्थितियों में न्याय के लिए लड़ने वाले अधिवक्ताओं की सुरक्षा अति आवश्यक है।