नवीन कन्या कालेज में मतदान के महत्व को रेखांकित किया — जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी
खैरागढ़ — शासन के निर्देशानुसार शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के मार्गदर्शन में छात्रसंघ प्रभारी जे. के. वैष्णव की अध्यक्षता में दो सितंबर 2023 को मतदाता जागरूकता पर व्याख्यान कार्यक्रम एवं रैली आयोजित हुई। व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने नवीन कन्या महाविद्यालय प्रथम सत्र 2023 -24 में प्रवेशित छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अध्ययन अध्यापन के साथ ही शासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता संबंधी समस्त जानकारी प्रदान की । मतदाता सूची में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराकर वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने कहा एवं आगामी विधानसभा ,लोकसभा निर्वाचन 2023 -24 में स्वयं मतदान कर आस-पास के सभी लोगों को शत् प्रतिशत मतदान कराने हेतु प्रेरित करने कहा। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में मतदान के महत्व को रेखांकित किया। अतिथि शिक्षक डा. मेधाविनी तुरे ने लोकतंत्र में मत के मूल्य एवं महत्व को बताया जिसमें बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने तथा नये भारत की परिकल्पना को स्थापित करने कहा। आज के छात्र को ही देश के भविष्य निर्माता बतायी। कन्या कालेज प्रभारी प्रो. आर एल देवांगन बिना किसी डर भय के निर्वाचन में प्रत्याशी के चयन में निष्ठावान जनप्रतिनिधि को चुनकर मतदान करने कहा । इस अवसर पर कन्या कालेज के अतिथि व्याख्याता कु. नेहा साहू , कु. मीनल चंद्रवंशी, डॉ. मेधाविनी तुरे, पी.आर.साहू , रविप्रकाश, अतुल नायक, दुर्वासा सिन्हा, भूपेन्द्र साहू, अंकित कुमार सहित स्टाफ के सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन पी आर साहु एवं आभार प्रदर्शन डा. मेधाविनी तुरे ने किया। व्याख्यान कार्यक्रम पश्चात छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।