रेत माफिया, जुआ- सट्टा और शराब माफियाओ पर नही होती कार्यवाही – डॉ रमन सिंह
0 सरकार के पास कोई काम नही, जिसके चाहे उसके खिलाफ करा रही F.I.R.
0 मेरे और अभिषेक के खिलाफ भी कई fir दर्ज
0 विपक्ष ना डरा है ना डरेगा
राजनांदगांव। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने तय कार्यक्रम अनुसार राजनांदगांव पहुंचे वे वेसलियन स्कूल में आयोजित मसीह समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और मसीह समाज को क्रिसमस की बधाई दी। इसी दौरान वे पत्रकारों से चर्चा करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया और सरकार के ऊपर मनमानी का आरोप लगाया।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने खैरागढ़ मैं विक्रांत से सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर हुए एफ आई आर पर कहा कि सरकार केवल उन लोगों का सफाया कर रही है जो सामाजिक और राजनीतिक कार्य में स्वच्छ और निष्पक्ष कार्य कर रहे हैं सरकार रेत माफिया शराब माफिया जुआ सट्टा और अवैध काम करने वालों को संरक्षण दे रही है उनके खिलाफ कोई f.i.r. नहीं की जा रही है उन्होंने कहा कि मेरे और अभिषेक श्री के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं सरकार विपक्ष को डराना और उन्हें कैसे दबाना है इसी कार्य में लगी हुई है विपक्ष ना कभी डरा है और ना कभी डरेगा। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ में हम लगभग 16 सीट जीत रहे थे यह सब अधिकारियों की मिलीभगत और शहर से हुआ है।