श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.)े द्वारा विधान चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण किया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.)े के द्वारा थाना गातापार में रक्षाबंधन पर्व में जवानो को राखी बांधकर आर्शीवाद, बाद कैम्प भावे, मलैदा थाना बकरकट्टा, क्षेत्र का भ्रमण तथा थाना साल्हेवारा क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया।
मध्य प्रदेश के सरहदी जिला बालाघाट से लगा हुआ थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खादी में पुलिस अन्तर्राज्यि चेक पोस्ट का किया निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
थाना साल्हेवारा के अधि0/कर्म0 से मिलकर हालचाल एवं आगामी विधानसभा चुनाव में ईमानदारी एवं मेहनत से ड्यिूटी करने हेतु हिदायत दिया गया।
—000—
दिनांक 29.08.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) जिला केसीजी0 के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये थाना गातापार का भ्रमण किया थाना में उपस्थित जिला बल एवं डीआरजी बल के साथ रक्षाबंधन पर्व होने पर उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया एवं डीआरजी बल को राखी बांधकर कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दिये बाद कैम्प भावे, मलैदा, थाना बकरकट्टा क्षेत्र का भ्रमण करते थाना साल्हेवारा क्षेत्र के अति नक्सल संवेदनसील मतदान केन्द्र ग्राम रामपुर, चोभर, कोपरो, सरईपतेरा, लालपुर, नचनिया, भाजीडोंगरी तथा ग्राम पोड़ी के मतदान केन्द्रो का तथा चुनाव हेतु आने वाले अर्धसैनिक बलो के रूकने के स्थानो ग्राम रामपुर, आमगाॅव तथा ग्राम साल्हेवारा के काॅलेज, स्कूल का भ्रमण कर निरीक्षण कर जायजा लिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे एवं थाना प्रभारी साल्हेवारा उप निरी0 रामनरेश यादव को आगामी विधानसभा चुनाव एवं मतदान केन्द्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा थाना साल्हेवारा क्षेत्र के अन्र्तराज्यीय सीमा में स्थित ग्राम खादी में बने पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा थाना साल्हेवारा में उपस्थित अधि0/कर्म0 से मिलकर थाना में आने वाले आगन्तुको से संयमित व्यवहार कर उनकी समस्या का निराकरण करने निदेर्शित किया गया तथा नक्सल प्रभावित थाना के कर्मचारियो को एलर्ट रहते हुए सावधानी बरतने एवं नक्सल आसूचना संकलन पर ध्यान देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुये थाना के सभी अधि0/कर्म0 को ईमानदारी एवं मेहनत के साथ ड्यिूटी करने हेतु प्रोत्साहित कर प्रेरित किया गया बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना मोहगाॅव एवं थाना गण्डई का भ्रमण कर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले को रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधकर उज्जवल भविष्य की कामनाओ सहित आर्शीवाद प्रदान किये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आकस्मिक भ्रमण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे, थाना प्रभारी साल्हेवारा उप निरीक्षक रामनरेश यादव, डीआरजी प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया एवं डीआरजी का बल उपस्थित थे।