कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन मिले प्रभारी मंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री से
खैरागढ़ = कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन ने प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डेहरिया से मुलाक़ात कर जिले के विकाश को लेकर चर्चा किया गया. आने वाले विधानसभा चुनाव मे पार्टी किसी भी व्यक्ति को कांग्रेस का प्रत्यासी बनाती है पुरे विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्त्ता तन मन से काम करेंगे और संगठन बूथ स्तर पर घर घर जाकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के काम के दम पर वोट मांगेंगे.
प्रभारी मंत्री जी ने कहा आम जनता की सहूलियत के लिए प्रशासनिक इकाईयों के विकेन्द्रीकरण के अपने वायदे को आगे बढ़ाते हुए आज खैरागढ़ छुईखदान गंडई को नया जिला बनाने की घोषणा की। यह नया जिला छत्तीसगढ़ राज्य का 33वां जिला है.
नया जिला बनने से लोगों को जिला मुख्यालय आना-जाना आसान होगा। नये जिले मे अंचल में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं और सुदृढ़ होंगी।
मंत्री डहरिया ने कहा कि सभी निकायों में अच्छा काम हो इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना का लाभ सभी लोगों को मिल रहा है. अब तक 23 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज इस योजना के तहत हो चुका है. इसके अलावा लोगों को मुफ्त में इलाज और दवाई भी मिल रही है. धन्वंतरि मेडिकल योजना के तहत भी लोगों को लाभ मिल रहा है. वहीं स्वछता में भी प्रदेश पिछले तीन सालों बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. सभी निकाय स्वछता के मामले में पहले नंबर आएं इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
अंत मे मनराखन ने मंत्री से वादा किया की पार्टी जिनको टिकिट देगी हम सभी लोग जीता कर विधानसभा मे भेजेंगे.