खैरागढ़ में आज लगेगी दिव्यांगता परीक्षण और प्रमाणपत्र शिविर
सांस्कृतिक भवन, खैरागढ़ में 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दिव्यांगजनों हेतु होगी शिविर
जिला स्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञो की टीम जांच उपरांत देंगे दिव्यांगता प्रमाणपत्र
खैरागढ़, कलक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में एक दिवसीय दिव्यांगता परीक्षण शिविर का आयोजन 23 अगस्त बुधवार को किया जा रहा है। शिविर में जिले के दिव्यांगजनों को परीक्षण उपरांत प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
जिला स्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञो की टीम देंगे दिव्यांगता प्रमाणपत्र
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने निर्देशानुसार जिले के दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित सभी दिव्यांगजनों को शिविर में एक ही स्थल पर एक ही सर्टिफिकेट बनाकर दिया जायेगा, किसी दिव्यांग को भटकने की जरूरत नही होगी। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत दिव्यांगजानो की प्रमाणीकरण, चिन्हांकन, मूल्यांकन, नवीनीकरण परीक्षण शिविर दिनांक 23 अगस्त 2023 दिन बुधवार को स्थान- दिलीप सिंह भवन, खैरागढ़, में प्रातः 10 बजे से आयोजित है। सभी दिव्यांगों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि, स्थल एवं समय पर उपस्थित होकर होकर शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञो की टीम में डॉ. बी. के. बनर्जी, डॉ. बी. एल. तुलावी, डॉ. राकेश रामटेके, डॉ. भानुप्रिया चौधरी, डॉ. परते,, डॉ. खुमान सिंह मंडावी, डॉ. बी. के. बनर्जी आदि उपस्थित होंगे।