केसीजी में स्वीप कार्निवाल से कर रहे मतदाताओं को जागरूक
स्वीप में दीवार लेखन, स्टिकर, पोस्टर, नृत्य, गीत आदि हो रहा विविध आयोजन
खैरागढ़, 22 अगस्त 2023/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम “स्वीप”में विविध आयोजन किया जा रहा है।
स्वीप में दीवार लेखन, स्टिकर, पोस्टर, नृत्य, गीत आदि हो रहा विविध आयोजन
आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं सभी निर्वाचनों में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों जैसे रंगोली, रैली, नव मतदाताओं को सम्मानित करना, वृद्ध मतदाता सम्मान समारोह एवं अन्य माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। ग्रामीण, युवा भी इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर रुचि दिखा रहे और जागरूकता अभियान में शामिल हो रहे है। महिला स्व सहायता समूह की दीदिया ग्रामीण महिलाएं भी अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक हो रही है। जिले में विभिन्न स्थानों जैसे रानी रश्मि देवी महाविद्यालय खैरागढ़, स्वामी आत्मानंद विद्यालय खैरागढ़ जैसे अन्य स्थानों में बड़े उत्साह से मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा। विकासखंड खैरागढ़ मुढ़ीपार बाजार में ग्रामीणों को ईवीएम, वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर प्रयोग करना सिखाया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग द्वारा भी लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है। उनके द्वारा वाहनों में मतदाता जागरूकता संबंधित स्टिकर, पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसी तरह सभी विभागों के समन्वय से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।