डीपीआरओ कार्यालय के योजना सहायक होंगे बर्खास्त
0डीएम एमपी सिंह ने डीपीआरओ को दिया निर्देश
गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार में हुई। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की पुष्टि की गयी।
बैठक के दौरान जिला पंचायत विभाग के लेखाकार द्वारा सही सूचना न देने तथा कार्य के प्रति लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया तथा संविदा कर्मी योजना सहायक की सेवा समाप्ति करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात लक्षित गांव में धनराशि आवंटन पर विचार करते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल आंकलित लक्ष्य के सापेक्ष धनराशि उपलव्धता के अनुरूप अधिकतम 25 प्रतिशत धनराशि के लिए प्राथमिकता के ग्राम तय करते हुए कुल 407 ग्राम पंचायतों में कुल 294.92 लाख (दो करोड़ चैरानवे लाख बानबे हजार) की धनराशि व्यय करते हेतु अनुमोदन किया गया।
साथ ही कम्यूटर आपरेटर की सेवा विस्तार का अनुमोदन, जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत मैनपावरो के माह अक्टूबर एवं नवम्बर 2021 के मानदेय पर विचार, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु सम्बद्ध वाहनो के मासिंक किराया एवं डीजल के भुगतान एवं जेम पोर्टल के माध्यम से कार्यों के संचालन हेतु स्टेशनरी क्रय किये जाने पर विचार विमर्श किया गया।