संक्षिप्त पुनरीक्षण का जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने किया निरीक्षण
अनुपस्थित मिले अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
खैरागढ़, 13 अगस्त 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के मार्गदर्शी निर्देशन और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 12-13 अगस्त शनिवार और रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान नरोत्तम राम वर्मा अभिहित अधिकारी मतदान केंद्र 208, 209 पर अनुपस्थित मिले। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 हेतु दिनांक 12 एवं 13 अगस्त 2023 को विशेष शिविर में सभी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने व संशोधन करने हेतु पूर्व से निर्देशित किया गया था। दिनांक 12 अगस्त को 2023 को द्वारा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान श्री नरोत्तम राम वर्मा अपने कर्तव्य से अनुपस्थित थे। उन्हे निर्वाचन कार्य में लापरवाही के तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा तहत कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।