खैरागढ़ कॉलेज में लाईब्रेरियन डे मनाया गया
रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में 12 अगस्त 2023 शनिवार को डॉ. एस.आर. रंगनाथन के जन्म दिवस पर लाईब्रेरियन डे कार्यक्रम प्र. प्राचार्य सुरेश आडवानी की अध्यक्षता , ग्रंथपाल जे .के. वैष्णव की उपस्थिति में मनाया गया। प्र. प्राचार्य सुरेश आडवानी ने छात्र/छात्राओं में कोरोना संकमण काल में पुस्तक अध्ययन के प्रति लगाव कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए पुस्तके अध्ययन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रंथपाल जे.के. वैष्णव ने भारतीय पुस्तकालय विज्ञान के जनक व पदमश्री से सम्मानित डॉ. एस. आर. रंगनाथन के जीवन परिचय की जानकारी देते हुए उनके जन्मदिवस को लाईब्रेरियन डे से मनाने की जानकारी दी। पुस्तकालय विज्ञान के पांच सूत्र पुस्तक उपयोग के लिए है. प्रत्येक पाठक को उसकी पुस्तक मिले, प्रत्येक पुस्तक को उसका पाठक मिले, पाठक का समय बचाए, पुस्तकालय एक वर्धनशील संस्था है आदि को विस्तारपूर्वक बताया। ग्रंथालय में पुस्तकों के अध्ययन उपयोगी बढ़ाने छात्र/छात्राओं को पुस्तक अध्ययन करने हेतु टिप्स प्रदान किये। स्नातकोत्तर छात्र / छात्रा को प्रतियोगी परीक्षा जे.आर.एफ. ‘नेट/सेट आदि परीक्षाओं के उपलब्ध पुस्तकों से छात्र / छात्राओं को अवलोकन कराया। इस अवसर पर सहायक प्रध्यापक आर.एल. देवांगन , मुकेश वाधवानी , यशपाल जंघेल, सतीश महाला , सृष्टि वर्मा भूगोल , मोनिका जत्ती , दामिनी उर्वशी मेश्राम छात्र अखिल नामदेव बी काम अंतिम , राकेश वर्मा, नेहा नामदेव, श्रुति ठाकुर एम एस सी , प्रिति मंडावी, कु. मोहक सिंह, तामेशवरी , दिव्या , रूपाली, प्रिया, शशी, लाकेश्वरी, रजनी, खुशबु, सालिनी सहित बडी संख्या में छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने किया।