पुलिस ने किया नजर बन्द…. भीम रेजीमेंट के जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित कार्यकर्ता गण
खैरागढ़ / ठेलकडीह । आज तड़के सुबह ग्राम पंचायत देवरी से खैरागढ़ जिला से भीम रेजीमेंट के जिला अध्यक्ष उमेश कोठले को खैरागढ़ जिला पुलिस बल के अफसरों ने अपने कब्जे में लेकर नजरबंद कर रखा था। वहीं जिला उपाध्यक्ष शहर एवं ग्रामीण पप्पू पात्रे , राजेश बर्मन सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं को जिले के अंतर्गत विभिन्न थाना छेत्र में नजरबंद करके रखा गया था।
संगठन के द्वारा गुरुवार को सुबह उग्र आंदोलन किये जाने की जानकारी मिली थी वहीं गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ग्राम ठेलकडीह के समीपस्थ ग्राम डुमरडीह, सेमहरा दैहान में आगमन होना था जिसके कारण जिला पुलिस खैरागढ़ द्वारा किसी तरह का विघ्न न हो जिसके के चलते उक्त संगठन के जिलाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं को घर से ही उठा कर कई घण्टो तक नजरबंद कर रखा गया था। फिलहाल जिला संगठन के मुखिया का इस मामले में कहना है कि उक्त अवैध खदान को बन्द करवाने की लड़ाई अभी शुरू हुई है हम फिर से नई ऊर्जा एवं न्यायिक तरीके से इस पर कार्यवाही करवाने ततपर रहेंगे।
आपको बता दें कि कुछ सप्ताह पूर्व ही ठेलकाडीह वार्ड नंबर 2 में मौजूद गिट्टी खदानों को तत्काल बंद करने हेतु ग्रामीणों के साथ केसीजी जिला भीम रेजिमेंट ने आवाज उठाते हुए इनकी सुरक्षा हित , का हवाला देते हुए बंद करने का अल्टीमेटम दिया हुवा था। जिसके बाउजूद जिला प्रशासन के कान में जु तक नहीं रेंगी जिसके पश्चात बन्द करो अभियान चलाते हुए उक्त संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन सहित चक्काजाम एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया गया था।
आपको बता दें संगठन के जिला अध्यक्ष उमेश कोठले का मानना है कि यह एक गंभीर समस्या है । ग्राम ठेलकाडीह में अवैध तरीके से कई गिट्टी खदान संचालित किए जा रहे हैं जो सुरक्षा के मापदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं। जिनके द्वारा अवैध तरीके से खदानों में ब्लास्टिंग किया जा रहा है जिससे समीपस्थ रहवाशियों के मकानों में दरार आने के साथ साथ खदानों में विस्फोट किये जाने से खदान के पत्थर गली मोहल्ले में आकर गिर रहा है। जिससे कभी भी किसी तरह की अप्रिय दुर्घटना का होना संभव है। कोठले का कहना है कि इस क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों के जानमाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा यदि इन्हें निकट भविष्य में नुकसान हो रहा है तो , जानकारी के अनुसार ठेलकाडीह वार्ड नंबर 2 से 700 मीटर की दूरी में गिट्टी खदान है ,जहाँ पर गिट्टी खदानों में प्रत्येक शनिवार को अवैध तरीके से ब्लास्टिंग किया जा रहा है। ब्लास्टिंग के समय होने वाले कंपन्न (वाइब्रेशन) 1.5 km से 2km किलोमीटर तक भूखंप की तरह आता है। जिसके कारण वार्ड नंबर 2 के कई घरों सहित शासकीय स्कूल में तक दरार आ चुका है।इसकी पुस्टि सरस्वती संकेत नहींकरती है। इतना ही नही ब्लास्टिंग के समय होने वाले ध्वनि प्रदूष की तेज ध्वनि 5 कि•मी तक होने की जानकारी भी दी गई है।