अपर कलेक्टर ने स्थल में जाकर लिया स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा
विभागीय अधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन और पूर्ण तैयारी के दिये निर्देश
खैरागढ़, 11 अगस्त 2023/ जिले में प्रथम स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने अपर कलेक्टर श्री डी. एस. राजपूत स्थानीय स्व.राजा फतेह सिंह खेल मौदान खैरागढ़ पहुचे। इस दौरान तैयारी की जानकारी लेते हुए सर्व विभागीय अधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिये।
विभागीय अधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन और पूर्ण तैयारी के दिये निर्देश
केसीजी के जिला मुख्यालय खैरागढ़ में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह का जायजा लेने पहुंचे अपर कलेक्टर डी एस राजपूत ने पिटी काअभ्यास कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं और पुलिस के जवान एवं एनसीसी कैडेट से मुलाकात की। परेड के दौरान मैदान में किसी भी तरह की समन्वय की समस्या न हो इसके लिए नियमित अभ्यास के निर्देश दिए। नगरीय निकाय, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा विभाग, जनपद आदि के अधिकारियों को 13 अगस्त तक व्यवस्था की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 13 अगस्त को सुबह 9 बजें अंतिम रिहर्सल की जाएंगी। इस दौरान स्थल पर डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, डॉ. के व्ही राव, एस डी ओ लोक निर्माण विभाग संजय जागृत , जल संसाधन विभाग टी ए खान, सीएमओ खैरागढ़ प्रतिनिधि, डॉ. मक़सूद, सतीश देशलहरे, खेल अधिकारी कन्हैया पटेल, सहित व्यायाम शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।