वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा एडीएम को ज्ञापन ।
खैरागढ़ व्यवहार न्यायालय परिसर से वकीलों ने निकाली जिला कलेक्ट्रेट तक बाइक रैली
खैरागढ़ । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ बिलासपुर के आव्हान पर आज दिनाँक को खैरागढ़ व्यवहार न्यायालय के समस्त वकीलों के द्वारा न्यायालय परिसर से बाइक रैली निकालते हुए अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय प्रांगण पहुंचे थे जहाँ पर जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति के चलते जिला एडीएम दसरथ सिंह राजपूत को खैरागढ़ अधिवक्ता संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर अधिवक्ता संघ के आव्हान पर आज जिला खैरागढ़ में स्तिथ व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश भट्ट के नेतृत्व में बार रूम के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बाइक रैली निकालते हुए आक्रोश रैली निकालते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया ।
खैरागढ़ अधिवक्ता संघ के तरफ से वरिष्ठ वकील एवं प्रवक्ता सुनील पांडेय ने बताया की आज हमारे छत्तीसगढ़ अधिवक्ता हाईकोर्ट संघ बिलासपुर के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने रैली निकालते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट” लागू करने , “अधिवक्तागण की मृत्युदावा राशी 10, 00,000 / ₹” करने एवं “सामूहिक जीवन बीमा” तत्काल लागू करना। इनकी प्रमुख मांगे है जिन्हें अतिशीघ्र लागू करने मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है।