सौगात : साल्हेवारा और ख़ैरागढ़ में लगी बैटरी,सुधरी व्यवस्था
ख़ैरागढ़ 00 दूरसंचार सलाहकार समिति ( टीएसी ) के सदस्य भागवत शरण सिंह के प्रयासों ख़ैरागढ़ और साल्हेवारा को नई बैटरी की सौगात मिल चुकी है। जिसकी वजह से क्षेत्र में बैटरी बैकअप बेहतर हो गया है। साथ ही 4 जी उपकरण उपलब्ध होते ही 4 जी की सुविधा भी प्रारंभ हो जाएगी। 10 जुलाई को रायपुर में आयोजित टीएसी की बैठक में सिंह ने बिजली बंद होने की स्थिति में इन दोनों क्षेत्रों में बैटरी बैकअप न होने की वजह होने वाली समस्या का विषय उठाया था। एक माह के भीतर ही नई बैटरी इन दोनों खासकर साल्हेवारा जैसे संवेदन शील क्षेत्र में उपलब्ध करा दी गई। टीएसी सदस्य भागवत शरण ने बताया कि उक्त बैठक में कुछ चिन्हित क्षेत्रों में नए टॉवर लगाने के लिए भी कहा गया है। जिस पर भी जल्द अमल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप चूंकि भारत में बनने वाले प्रोडक्ट ही लगने हैं। जिसके लिए बीएसएनएल के अधिकारी प्रयासरत हैं।