माया नगरी के तर्ज मे होगा संगीत नगरी में गोविंदा उत्सव
7 सितम्बर को 7 बजे होगा आयोजन
खैरागढ़: नगर गोविंदा उत्सव समिति खैरागढ़ के सदस्यों ने एल्डरमेन मनराखन देवांगन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे 7 सितम्बर को नगर के राजीव चौक खैरागढ़ में शाम 7.00 बजे से दही हंडी लूट का आयोजन किया जायेगा. मुंबई शहर के तर्ज पर नवीन जिला केसीजी मे दही लूट हंडी का परमिसन लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर में प्रतिवर्ष दही हंडी लूट का आयोजन होता आ रहा है नगर के उत्साही युवाओं व्दारा पिछले वर्ष भी नगर के हृदय स्थल राजीव चौक में विशाल रूप से दही हंडी लूट का आयोजन किया गया था। जहां बहुत ही शांति पूर्ण तरीके से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था।
इस वर्ष भी नई साज सज्जा से राजीव चौक खैरागढ में दही हंडी लूट का आयोजन नगर के उत्साही युवाओ द्वारा किये जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके अनुमति के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. युवाओं का मानना है कि इस आयोजन से नगर के लोगो को आनंद मिलेगा वहीं नगर में धार्मिक वातावरण स्थापित होगा।
शहर में इस बार गोविंदा उत्सव दही लूट को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है. नगरवासियो ने इस बार एक ही जगह पर दही हंडी लूट का कार्यक्रम करने की तैयारी कर रहे है. राजीव चौक में दही लूट किया जायेगा जिसमे जय स्तंभ चौक, गुजराती होटल चौक, मस्जिद चौक आस पास पूरी तरह जन्मआष्ट्मी में पूरी माहौल बना रहेगा.पुरे नगर मे एक साथ एक ही दिन गोविंदा उत्सव मनाया जायेगा. नगरवासियो का कहना है इस समय लूटने वाली टोली नागपुर, गोंदिया,रायपुर, भिलाई दुर्ग, राजनांदगाव, डोंगरगढ़, अन्य शहरो से टोली आने की संभावना है.
क्यों मनाया जाता है दही हांडी का उत्सव
दही हंडी का उत्सव भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं को दर्शाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार बाल गोपाल को माखन और दही बेहद पसंद था। लड्डू गोपाल अपने सिखाओं के साथ गोपियों के घर माखन चुराया करते थे, इसलिए उन्हें माखन चोर भी कहा जाता है। उनकी शरारत से परेशान होकर गोपियों ने दही और माखन को एक रस्सी से मटके को ऊंचाइयों पर टांग कर रख दिया था, लेकिन कान्हा ने अपनी चतुराई से ऊंची टंगी मटकी को भी फोड़ कर दही और मक्खन खा लेते थे। बाल गोपाल अपनी शाखाओं के साथ पिरामिड बनाकर माखन चुराया करते थे। तभी से दही हांडी की परंपरा बनाई निभाई जा रही है।
नगर गोविंदा उत्सव समिति के मनराखन देवांगन, हर्ष शर्मा , आशीष सिंह, आयश सिंह बोनी, शशांक ताम्रकार,नीलेश यादव,श्रीराम यादव, शुभम ठाकुर, शिवम ताम्रकार,अमन पटवा, मारुती शास्त्री, विक्रम यादव, अमन राजपूत, महेश पटेल, देवेंद्र कांड्रा, यादव सारथी, अखिलेश पटेल,गुलशन भगत,किशन धीमर,सुमित कांड्रा,सागर यादव,सुमित शर्मा,सूर्या दुबे,अभय सारथी, नूरेश्वर यादव एवं अन्य उपस्थित रहे.