विशाल रक्तदान शिविर
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन एवं सतनाम ब्लड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में मानव सेवा की ओर एक और कदम बढ़ते हुए दिनांक 9/8/ 2023 विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन राजपूत क्षत्रिय भवन खेरागढ़ में किया जाएगा संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रानी राजलक्ष्मी तिवारी ने बताया कि उनका संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष निरज सिंह एवं महासचिव ईश्वर जोशी के मार्गदर्शन में मानव सेवा और जागरुकता को लेकर जो अभियान की शुरुआत की गई है उसी की अगली कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है रानी राजलक्ष्मी तिवारी ने बताया कि जैसे अभी देश का माहौल है मणिपुर की आदिवासी महिलाओं पर हुए अत्याचार से पुरा देश आहा्त है एक संदेश हम समाज में देना चाहते हैं एक दूसरे का सम्मान करें और एक दूसरे के काम आए इसी के चलते विश्व आदिवासी दिवस मैं सतनाम ब्लड फाउंडेशन के साथ मिलकर सर्व धर्म समभाव और मानवता संदेश है यह रक्तदान शिविर प्रदेश महासचिव शिवानी परिहार सतनाम ब्लड फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप सिरमौर, संजय कुर्रे और संगठन के समस्त पदाधिकारी जिलाध्यक्ष कोयल श्रीवास्तव ,रैना सिंह ,स्मिता चौरे मीनाक्षी जंघेल नीशाअग्रवाल, सिमरन जैन हेमलता जैन नीतू जैन अंजू शर्मा प्रतिभा मिश्रा,कुसुमा जंघेल और जिला अध्यक्ष शरद बोहरे उपस्थित रहे।