विश्व आदिवासी दिवस में विधायक व कलेक्टर ने वितरित किया पट्टा और चेक
“सर्व समाज को साथ लेकर चलना है”- विधायक यशोदा वर्मा
कार्यक्रम में 1 करोड़ 72 लाख वन समिति को किया गया वितरित
खैरागढ़, 9 अगस्त 2023/ खैरागढ़ विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के मुख्य आतिथ्य व कलेक्टर गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को वन अधकिार पट्टा, धनादेश, प्रशस्ति पत्र आदि वितरित किया गया। इस दौरान बैगा जिला प्रकोष्ट के अध्यक्ष अमर सिंग मरकाम और समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।
“सर्व समाज को साथ लेकर चलना है”- विधायक यशोदा वर्मा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्व समाज को साथ लेकर चलना है। राज्य की सरकार आदिवासियों के हित में लगातार कार्य कर रही है। जिले में 95 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र वितरित किया गया। हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2022-23 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले आदिवासी बच्चों को सम्मानित किया गया। इसमे ज्योति पिता उदय नारायण, महेंद्र कुमार पिता प्रह्लाद, हायर सेकंडरी में कामदेव पिता लोकेश, ओमेस कुमार पिता होरीलाल, डोमन को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 1 करोड़ 72 लाख वन समिति को किया गया वितरित किया गया। मुख्यमंत्री वृक्षसंपदा योजना अंतर्गत धनादेश वितरण 142 हितग्राहियों को किया गया।
वनांचल में तेजी से बदलाव लाने के लिए राज्य सरकार ने तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 2500 रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रूपए प्रति मानक बोरा करके 67 तरह के लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य पर संग्रहण वेल्यूएडिशन और उनके विक्रय की व्यवस्था की गई। इनका स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण और वेल्यू एडिशन करके राज्य सरकार ने न सिर्फ आदिवासियों की आय में बढ़ोत्तरी की है बल्कि रोजगार के अवसरों का भी निर्माण किया है। वर्ष 2018-19 से लेकर वर्ष 2022.23 में राज्य में 12 लाख 71 हजार 565 क्विंटल लघु वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई जिसका कुल मूल्य 345 करोड़ रूपए है। वनोपज संग्रहण के लिए संग्राहकों को सबसे अधिक पारिश्रमिक देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है। प्रोत्साहन पारिश्रमिक अंतर्गत कुल संग्राहक 23 हजार एक सौ तेरह लोगों को कुल राशि 4 करोड़ 79 लाख वितरित की गई।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति सिंह एवं आभार प्रकट आर. एस. टंडन सहायक आयुक्त ने किया। उक्त कार्यक्रम में बैठक में जिला पंचायत सभापति ममता राजेश पाल, विप्लव साहू, नगर पालिका अध्यक्ष खैरागढ़ शैलेंद्र वर्मा, छुईखदान पार्टिका संजय महोबिया, बैगा प्रकोष्ट अध्यक्ष अमर सिंह मरकाम, समाजसेवी आकाशदीप सिंह, मनराखन देवांगन, संजय महोबिया, सज्जक खान, दुर्गेश साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला प्रशासन की ओर से वन मंडलाधिकारी पुष्पलता टंडन, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आर. एस.टंडन, नोडल श्री दिलीप कुर्रे, राजकुमार सोलंकी, रविन्द्र कुमार मेहरा, सतीश देशलहरे एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित हुए।