प्राथमिक शाला लालपुर में छात्रों को पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण
00 चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज वैष्णव ने बेटे के जन्मदिन पर नौनिहालों के साथ खुशियां बांटी
00 कॉपी, पेन व कलर पेंसिल सेट पाकर नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिले
खैरागढ़. खैरागढ़ सिविल अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज वैष्णव ने अपने बेटे के जन्मदिन की खुशी में प्राथमिक शाला लालपुर में अध्ययनरत कुल 58 छात्रों को सोमवार 7 अगस्त को पाठ्य सामग्री का वितरण किया. पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में
स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती प्रेरणा सिंह, समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल, पत्रकार मो. याहिया नियाज़ी, मो. सगीर खान, ऋतुराज मार्कण्डे, यज़दान नियाज़ी, स्वालेहा नियाज़ी व कसफ खान उपस्थित थी. जानकारी अनुसार कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राथमिक शाला लालपुर में अध्ययनरत समस्त बच्चों ने राज्य गीत अरपा पैरी के धार की खूबसूरत प्रस्तुति दी तत्पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, तदोपरांत वार्ड क्रमांक 10 लालपुर में स्थित प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से कक्षा 5वी तक अध्ययनरत कुल 58 छात्रों को पेन, कॉपी एवं कलर पेंसिल के सेट सहित पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया जिससे नौनिहाल छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे. बच्चों को संबोधित करते हुये चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज वैष्णव ने कहा कि आज मैं अपने पुत्र कविश वैष्णव के जन्मदिन की खुशी आप लोगों के साथ बांटने आया हूं. उन्होंने नन्हें छात्रों से कहा कि मैं भी आप लोगों के जैसे गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं इसलिये आप लोग कभी भी दूसरे स्कूल के बच्चों से खुद को कम नहीं समझना. उन्होंने कहा कि आप लोग ईमानदारी से मेहनत करना फिर देखना आप लोग भी बहुत तरक्की करेंगे और अपने परिवार और गुरुजनों का नाम रौशन भी करोगे. स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती प्रेरणा सिंह ने कहा कि आज के समय में ऐसी नेक सोच बहुत कम लोग रखते है, उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिये डॉ.पंकज वैष्णव के प्रति आभार भी व्यक्त किया. समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल ने छात्रों को ईमानदारी एवं अनुशासन में रहकर पढ़ाई अर्जित करने की नसीहत देते हुये नौनिहालों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. मो. सगीर खान ने छात्रों को अच्छे से पढ़ाई कर अपने माता-पिता, परिवार, गुरुओं एवं देश का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन पत्रकार मो. याहिया नियाज़ी ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र उपस्थित थे.