[the_ad id="217"]

ओबीसी महासभा द्वारा 7 अगस्त को मनाया गया मंडल दिवस

ओबीसी महासभा द्वारा 7 अगस्त को मनाया गया मंडल दिवस

खैरागढ़ : ओबीसी महासभा द्वारा 7 अगस्त को मंडल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी तारतम्य में सोमवार को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला मुख्यालय में केंद्र सरकार के नाम राज्यपाल और मुख्यमंत्री महोदय को 32 सूत्रीय मांग ज्ञापन सौपा गया. ओबीसी महासभा दुर्ग संभाग अध्यक्ष जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू की अगुवाई में ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष किशोर निषाद, जिला पंचायत सदस्य निर्मला वर्मा औऱ ममता पाल, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेमलाल कौशिक, महामंत्री निलेश यादव, सदस्य विजय वर्मा राजेश पाल, राधा मोहन दास वैष्णव, बलदेव प्रसाद जंघेल, कँवरलाल साहू आदि ओबीसी महासभा के सक्रिय सदस्य शामिल थे.
ज्ञापन में में मंडल आयोग द्वारा अनुशंसा की गई 40 मांगों को पूर्ण लागू करने तथा कृषि प्रधान राज्य होने के कारण अधिकतर आबादी खेती पर निर्भर है किसानों को समुचित खाद बीज उपलब्ध कराने तथा भिलाई इस्पात संयंत्र तथा एनएमडीसी बचेली में सबकी भागीदारी, राज्य की नौकरियों में आउटसोर्सिंग बंद किया जाए. बिहार राज्य की तरह सभी जातियों की जनगणना हो ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने में मदद मिले, राजधानी रायपुर में ओबीसी महासभा के लिए भवन और प्रांगण आवंटित हो, प्रत्येक जिले मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय में ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा हो. पांचवी अनुसूची के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़े वर्ग के सभी पंच सरपंच जनपद जिला सदस्यों को शामिल किया जाए, दक्षिण भारत के राज्यों की तरह अन्य पिछड़े वर्ग की गिनती करके कल्याणकारी अवधारणाओं को लागू किया जाए, महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश हो तो तथा क्रांतिज्योति सावित्रीबाई की की स्मृति में पुरस्कार की घोषणा हो, प्रदेश सरकार किसानों को पर्याप्त खाद बीज माहिया कारण एसीएल में प्राइवेट कर्मचारियों को हतोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है जिसे तत्काल बंद किया जाए. ज्ञापन के बाद रजक भवन किल्लापारा खैरागढ़ में ओबीसी महासभा द्वारा मंडल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से विप्लव साहू, किशोर निषाद, पार्षद रुपेंद्र रजक, उत्तम बागडे, राजू यदु और संतोष निषाद शामिल थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET