[the_ad id="217"]

खैरागढ़ बायपास मे हितग्राही को मुआवजा नही बन गया पुल 

खैरागढ़ बायपास मे हितग्राही को मुआवजा नही बन गया पुल 

 

 

खैरागढ़ — जिला केसीजी खैरागढ़ लोक निर्माण विभाग द्वारा बायपास रोड निर्माण में लगभग 4 वर्ष पहले बने रोड़ में दो हितग्राही मुस्का निवासी चेतन निषाद पिता महरू निषाद व दुखु साहु पिता धनश्याम साहु निवासी अमलीडीह खुर्द को मुआवजा राशि का आबंटन आज तक नही हो पाया है। दोनों हितग्रहियों द्वारा समस्त दस्तावेज कार्यालय में 3 वर्ष पहले जमा की जा चुकी है!

 

विगत 4 वर्षो से अटकी राशि विभाग के चक्कर काटते परेशान

लोक निर्माण विभाग द्वारा 3-4 वर्ष पूरे हो चुके हैं फिर भी इन दोनों हितग्राहियों को आज तक उनकी मुआवजा राशि का आबंटन नहीं हो पाया है इनके द्वारा लगातार विभाग के चक्कर काटने के बाद भी इन को किसी न किसी प्रकार से विभाग द्वारा गुमराह किया जाता रहा है जिसके चलते इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

सब डिवीजन कार्यालय में लगभग 2 वर्षो तक दबी रही फाईल 

मुआवजा राशि आबंटन हितग्राहियों के अनुसार कोविड-19 के समय सब डिवीजन कार्यालय खैरागढ़ में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा टालमटोल कर हितग्रहियों को उचित जवाब नही दिया जाता था और न ही मुआवजा राशि से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी दी जाती थी।

मुआवजा राशि आबंटित नही पुल निर्माण कार्य प्रगति पर

विभाग द्वारा बायपास रोड स्थित ग्राम मुस्का में हितग्रहि चेतन निषाद की जमीन मुस्का नदी पर स्थित है जिसमें पुल का निर्माण होना था कि जिसकी सीमा लगभग 53 डिस्मील है उस पर पुल निर्माण कार्य जोरो शोरो से प्रगति पर है। पर मुआवजा आबंटन राशि का न मिलना व पुल का कार्य प्रगति पर होना विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही है।

 

मुआवजा राशि के लिए कलेक्टर से लगायी भी गुहार 

विगत ३-४ माह पूर्व दोनों हितग्राहियों द्वारा कलेक्टर महोदय से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया था जिसके बाद सभी विभागीय कागजी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद कलेक्टर महोदय ने प्रशासनिक जांच व कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को मुआवजा राशि का आबंटन करने पत्र भी जारी किया पर पत्र जारी करने के लगभग 1 माह बाद भी विभाग कार्यवाही से वंचित है

 

कलेक्टर महोदय के आवंटन आदेश के 1 माह बाद भी कार्यवाही नहीं

लोक निर्माण विभाग को जिला कार्यालय भू-अर्जन विभाग द्वारा आबंटन राशि हितग्राही को आबंटित करने के लिए आदेश पत्र जारी किए विगत लगभग 1 माह पूर्व लोक निर्माण विभाग खैरागढ़ विभाग को भेजा गया जिसकी जानकारी हितग्राहियों को अभी तक नहीं दी गई है व उनके द्वारा कार्यालय में पता करने पर वहां संबंधित कर्मचारियों द्वारा भू-अर्जन बाईपास रोड निर्माण के संबंधित पोर्टल में उनका नाम नहीं दर्शना बताया गया व एलॉटमेंट की प्रक्रिया उच्च स्तरीय कार्यालय को भेजना बताया गया!

 

वर्जन

खैरागढ़ बायपास रोड में हितग्राही से संबंधित डिमांड की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जल्द ही एलाटमेंट की सुविधा उपलब्ध होते ही भुगतान की कार्यवाध की जायेगी।

एल.वी. तिर्की

ई.ई. लोक निर्माण विभाग संभाग खैरागढ़

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET