खैरागढ़ – इलिजियम पब्लिक स्कूल दाऊचौरा में ग्रीन डे खैरागढ़ इलीजियम पब्लिक स्कुल दौचुरा मे ग्रीन डे संचालक डॉ अरुण भारद्वाज एवं प्रधान पाठिका श्रीमती माधुरी नामदेव की उपस्थिति में मनाया गया।
ग्रीन डे के अवसर प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला स्कूल के सभी बालक एवं बालिका ग्रीन ड्रेस पहने थे ड्रेस के साथ-साथ सभी सामग्री ग्रीन कलर में लाए गए थे जो बहुत ही सुंदर प्रतित हो रहा था। ग्रीन डे के अवसर पर डायरेक्टर अरुण भारद्वाज ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हरा रंग हरियाली का प्रतीक है इसलिए पर्यावरण के प्रति प्रेम की भावना सभी में होनी चाहिए। हर बच्चे का कर्तव्य है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखे एवं ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए एवं उसका संरक्षण करें। प्रधान पाठिका श्रीमती माधुरी नामदेव ने कहा कि ग्रीन डे प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति प्रेम को दर्शाता है। सभी बच्चे संकल्प ले कि पर्यावरण को सुरक्षित रखें एवं पेड़-पौधे अवश्य लगावे। इस अवसर पर सभी बच्चों को पेड़ पौधे स्कूल से सभी बच्चों को वितरित किया गया और कहा गया कि अपने-अपने घरों में लगावे और उसका देखभाल करें। बच्चों द्वारा पौधे लगाने के बाद स्कूल के टीचर्स बाद में बच्चों के घर घर जाकर पौधों का निरीक्षण करते रहेंगे जो बच्चे अच्छे ढंग से पौधे का देखभाल करेगा। उसको स्कूल द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा। इस अवसर पर शुभम भारद्वाज, स्वप्निल तिवारी, नीतू देवांगन, मायावती बर्मन, आंचल रजक, शांति वर्मा, सोनम वैष्णव, योगिता तंबोली, प्रिया सारथी, शिवानी नामदेव, अश्वनी साहू इत्यादि उपस्थित रहें।