-ःः प्रेस विज्ञप्ति:ः-
थाना खैरागढ़
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0)
दिनांक 05.08.2023
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.),के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस की कार्यवाही।
जुआ सट््टा खिलाने वाले एवं खिलवाने वाले 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें खाईवाल आरोपी अज्जू पाल को किया गया गिरफ्तार।
प्रकरण मे गिरप्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 25.06.2023 को थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल के द्वारा टीम गठित कर बाजार अतरिया चैक में अवैध रूप से सट््टा पट््टी मोबाईल वाटसअप के माध्यम से लोगो को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेला रहा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा पृथक-पृथक मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोयों को (1).टीकेश्वर गुप्ता पिता चंदन गुप्ता उम्र 43 वर्ष साकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से सट्टा लिखने में प्रयुक्त मोबाईल 02 नग व नगदी कुल 2490/- रूपये जप्त किया गया। हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सट्टा पट्टी मोबाईल के माध्यम से व्हाट्सअप से सट्टा खिलाना स्वीकार कर सट्टा पट्टी खाईवाल अज्जू पाल उर्फ अमर पाल को देना बताया गया था। जिससे आरोपी के विरूद्ध धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर जेल भेजा गया था। विवेचना के दौरान फरार खाईवाल आरोपी अज्जू पाल का पता तलाश किया जा रहा था जो दिनांक 05.08.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.),के मार्गदर्शन में थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा टीम गठीत कर सट्टा खिलाने के लिए दुष्पे्ररण करने व खाईवाल आरोपी अज्जू पाल उर्फ अमर पाल पिता स्व0 विनोद पाल उम्र 28 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ को उसके निवास स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया और आरोपी को सिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किरने पर आरापी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि0 कोमल मिंज, प्र0आर0 659 सियाराम धुर्वे, आर0 821 लक्ष्मण साहू, आर0 1657 मणिशंकर वर्मा, एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि0 टैलेश सिंह आर0 1357 चन्द्रविजय सिंह आर0 1581 त्रिभुवन यदु, आर0 1154 सत्यनारायण साहू की अहम भूमिका रही है।