हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त
खैरागढ़, 04 अगस्त 2023/कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। ऑफ लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त निर्धारित है।
केसीजी के आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आर.एस. टंडन से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट निःशुल्क प्रशिक्षण के लिये अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 12 वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण युवक/युवतियों आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। आवेदक के पालक की वार्षिक आय 2,50,000/- ( शब्दों में दो लाख पच्चास हजार रूपये ) से अधिक न हो। ऐसे बेरोजगार युवाओं सेे दिनांक 08 अगस्त 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। प्रावीण्यता के आधार पर चयन सूची जारी होगा।आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खैरागढ़ में कार्यालयीन अवधि में ऑफ लाईन जमा किये जावेंगे। निर्धारित तिथि के पशचात् आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जावेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं प्रशिक्षण हेतु नियम, शर्ते एवं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खैरागढ़ से कार्यालयीन अवधि में सम्पर्क कर सकते हैं अथवा सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।