*भीम रेजिमेंट ने ठेलकाडीह व ग्राम कलकसा के गिट्टी खदानों को बंद करने को लेकर चक्का जाम कर मुख्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक भुनेश्वर बघेल का किया पुतला दहन*
भीम रेजिमेंट द्वारा ठेलकाडीह व ग्राम कलकसा में अवैध तरीके से संचालित पांचों खदानों को बंद कराए जाने को लेकर 30 जुलाई को भीम रेजिमेंट के जिला अध्यक्ष उमेश कोठले के नेतृत्व में ठेलकाडीह में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन करते हुवे भीम रेजिमेंट के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क्षेत्रिय विधायक भुनेश्वर बघेल सहित कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करतें हुवे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक भुनेश्वर बघेल का पुतला दहन कर,भीम रेजिमेंट के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क में चक्का जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस बल द्वारा अनेखों मशकते करने के बाद भीम रेजिमेंट के कार्यकर्ता सड़क से नहीं हटे, अंततः खैरागढ़ तहसीलदार मौके पर पहुंचे जहा तहसीलदार ने जांच कर गिट्टी खदानों के विरुद्ध नियमता कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब जाकर बाद भीम रिमेंट ने चक्का जाम हटाया जिसके बाद खैरागढ़ तहसीलदार को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जिला कलक्टर, खनिज विभाग के नाम पुनः ज्ञापन सौपा गया जिसमे भीम रेजिमेंट ने 10 दिवस के भीतर गिट्टी खदानों में नियमानुसार कार्यवाही करते हुवे पांचों गिट्टी खदानों में ब्लास्टिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की अन्यथा भीम रेजिमेंट द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। इस बीच भीम रेजिमेंट के जिला सह प्रभारी यशवंत कोठले,जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेश बर्मन, जिला उपाध्यक्ष पप्पू पात्रे, जिला महासचिव आर्यन बेरवंशी, जिला महिला अध्यक्ष मीना पाल, ठेलकाडीह सेक्टर अध्यक्ष जयकरन टंडन, सेवक लहरे,नरेश कुर्रे, लिकेश्वर टंडन, अविनाश टंडन,विकाश टंडन,गंगाराम देवांगन, लीतेश बघेल,गुलशन टंडन, अमित कुर्रे, लक्ष्मण लहरे, विशाल लहरे, गोल्डी लहरे,दिनु भारती, लक्की, समीर लहरे,जिगर जांगड़े, हानेश्वर माहिलकर टंडन ,जसवंत बेलदार, भानुप्रताप कोठले, पवन टंडन, आशीष पाटले, सांतिबाई, ममता याराके, लक्ष्मी बाई देवांगन,अनिता सिन्हा,नेहा,प्रीति साहू,सुरजा बाई,कीर्ति यादव,सावित्री यादव, प्रेमबाती वर्मा, गौरी यादव आदि संगठन सहित ग्रामीण उपस्थित थे।