भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए पी जे कलाम की पुण्यतिथि 27 जुलाई के अवसर पर विवेकानन्द पब्लिक स्कूल खैरागढ़ अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के छात्रों ने स्कूल सभाभवन में उन्हें याद किया व भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उल्लेखनीय है कि महामहिम स्कूली छात्रों से विशेष स्नेह रखते थे तथा छात्रों के प्रश्नों और समस्या हल करने सदैव तत्पर रहते थे। मिसाइल मेन के नाम से भी इन्हें याद किया जाता है।
इस अवसर पर संस्था के भूतपूर्व छात्र श्री विरेन्द्र वर्मा जो अब स्पोकन इंग्लिश के ट्युटर है रायपुर जैसे शहर में सफल शिक्षकीय कार्य करते हैं , अपने स्कूल विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ को याद कर स्कूल पहुंचे तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से महामहिम की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।
डॉ कलाम के द्वारा छात्रों को दीये संदेश को छात्रों से शेयर किया। महामहिम कलाम सर की कविता
सपने वो नही जो आप सोते हुए देखते हैं।
सपने वे होते हैं जिनसे आप सोना भूल जाते हैं।। और
सीखना, पढ़ना निरंतर जारी रखें,
लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए जैसे अनेक प्रेरक संदेशों के साथ कार्यक्रम का समापन ग्यारहवें महामहिम के लिए दो मिनट का मौन धारण कर किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री बृजेश श्रीवास्तव संस्था के शिक्षक शिक्षिका पूजा पाण्डेय, निधि सिंह, मनीष वर्मा , मोनिका वाल्मिक, ज्योति वर्मा, ओमकार वर्मा, परमेश्वर रजक, जलेश्वरी, शमा मेमन, करन यादव सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।व आभार प्रदर्शन श्रीमती रहांगडाले द्वारा किया गया।