खैरागढ़ कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन
रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में सत्र 2023-24 में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य जितेंन्द्र साखरे के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान के
सहायक नोडल अधिकारी के.के. वर्मा, छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव, रासेयो प्रभारी यशपाल जंघेल एवं स्वीप प्लान प्रभारी सुरेश आडवानी की उपस्थित में स्वीप एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25/07/2023 को समपन्न हुआ। छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश में नागरिको के मतदान अधिकारी को रेखांकित करते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र / छात्राओं को मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु अनिवार्य रूप से पंजीकृत कराने कहा । लोकतांत्रिक परंपरा को सुदृढ़ बनाने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हेतु मतदान को आवश्यक बताया साथ ही स्लोगन के माध्यम से छात्र / छात्राओ को जागरूक किया। स्वीप प्रभारी सुरेश आडवानी ने लोकतंत्र में निष्ठावान जनप्रतिनिधि चुनने हेतु मत के अधिकार को स्पष्ट किया साथ ही छात्र/छात्राओ को ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधी प्रचार प्रसार करने कहा। रासेयो प्रभारी यशपाल जंघेल ने मत के अधिकार की शक्ति को बताते हुए मतदान हेतु जागरूकता लाने पर ध्यान आकृष्ट कराया। स्वीप सहा, नोडल अधिकारी के.के. वर्मा ने शासन के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजन की बात कही। कार्यक्रम के अन्त में छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने उपस्थित शिक्षकगण एवं छात्र/छात्राओं को मतदाता जागरूकता का शपथ दिलाये। इस अवसर पर प्रो. आर.एल. देवांगन, सहा. शिक्षक भूपेश साहू, बसंत चंद्रवंशी सहित छात्र तुकेश साहू, टिकेन्द्र वर्मा, लीना वर्मा, श्रुती अग्रवाल, अभिनव सोनी, रोहन वर्मा, संस्कार भवनानी सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी सुरेश आडवानी एवं आभार प्रदर्शन यशपाल जंघेल रासेयो प्रभारी ने किया