थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई पुलिस के द्वारा 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार गया।
आरोपियों के कब्जे से चोरी के नगदी रुपये सहित चोरी के पैसे से खरीदें मोबाइल, ईयर बट्स, और पावर बैंक किया गया जप्त
आरोपीगणों से चोरी के नगदी रकम 1,65,000 में से 90,000₹ किया गया बरामद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
- थाना खैरागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही से महज 17 घंटे भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
थाना खैरागढ़ पुलिस को चोरी के मामले को सुलझाने में मिली बड़ी सफलता
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (I.P.S.), अति0 पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले, प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरे के दिशा निर्देशन में थाने में दर्ज चोरी के मामलों को निकाल करने निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके तारतम्य में नगर निरीक्षक राजेश देवदास निर्देशन में उपनिरीक्षक शक्ति सिंह की टीम गठित कर थाना स्टाफ एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 02 आरोपियों से चोरी की नगदी सहित चोरी के पैसे से खरीदे मोबाईल फोन, ईयर बट्स, और पावर बैंक जप्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया|
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.07.2023 को सूचक / प्रार्थी शेख शहबाज पिता शेख शराजुद्दीन निवासी वार्ड नं0 03 जमातपारा छुईखदान ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नावेल्टी चौंक खैरागढ़ स्थित इसके बाम्बे सेल नामक दुकान में घटना दिनांक 18-19.07.2023 के दरमियानी रात्रि दुकान के वेंटिलेशन खिड़की के रास्ते एक्जास्ट फैन को पैर से गिराकर दुकान में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर दुकान के तीन गल्ला में दुकान किराये के लिये रखे पैसे 500-500 रूपये के 100 गड्डी के तीन बंडल, 100-100 रुपये के 100 गड्डी के 01 बंडल तथा 50 रूपये के 100 गड्डी के 01 बंडल कुल रकम 1,65,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि0 कायम कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका की पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया है तथा घटना स्थल के आसपास लगे दुकानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, प्रार्थी एवं गवाहों से पहचान सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अज्ञात चोरों के गतिविधियों के फुटेज देखने पर गवाहों द्वारा पूर्व में काम कर छोड़े लड़के दीपक रजक एवं सूरज निषाद होने की संदेह जताये जिसके आधार संदेहियों को पकड़कर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये तथा अपने धारा 27 साक्ष्य अधि0 के मेमो0 कथन में घटना दिनांक 18-19.07.2023 के दरमियानी रात में लगभग 01:30 बजे दोनों एक राय होकर दुकान के गुप्त रास्ते के सहारे दुकान के वेंटिलेशन के रास्ते दुकान में घुसकर दुकान के तीन गल्ले से 500, 100 एवं 50 रूपये के नोटों के बंडल चोरी करना चोरी के रकम से खरीदे 02 नग एप्पल कम्पनी का आई फोन सेकेण्ड हेण्ड, 02 नग ईयर बड्स एवं 01 नग पावर बैंक खरीदना बताये तथा शेष 90,000 रूपये को आधा-आधा (45,000-45,000 रुपये) बांटना बताये उक्त रकम एवं चोरी के रकम से खरीदे गये सामानों को आरोपीगणों के निशांदेही पर बरामद कर विधिवत जप्त किया गया आरोपीगण दीपक रजक एवं सूरज निषाद के विरूद्ध अपराध घटित करने पर्याप्त सबूत पाये जाने से आज दिनांक 21.07.2023 के क्रमशः 12:50 एवं 12:55 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के आरोपीगणों का अपराध कृत्य अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास, उपनिरीक्षक शक्ति सिंह, सहायक उप निरीक्षक बिरेंद्र चंद्राकर, प्रधान आरक्षक 659 सियाराम धुर्वे, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे, आरक्षक 1657 मणि शंकर वर्मा एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा