[the_ad id="217"]

खैरागढ़::प्राथमिक शाला डुंडा की शिक्षिका को दिल्ली से प्रधान मंत्री की  चिठ्ठी आई।

खैरागढ़::प्राथमिक शाला डुंडा की शिक्षिका को दिल्ली से प्रधान मंत्री की  चिठ्ठी आई।

खैरागढ़ ! खैरागढ़ ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला डुंडा की शिक्षिका राखी जोगी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विचार व्यक्त किया था. जिसमे प्रधांनमंत्री कार्यालय से रखी जोगी को पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमे लिख है कि श्रीमती राखी जोगी जी.’परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आपके व आप जैसे शिक्षक साथियों से मिले विचारों को जानकर प्रसन्नता हुई, इसके लिए आपका आभार। राष्ट्र और विद्यार्थियों के विकास पर आपके विचार महत्वपूर्ण हैं।एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक उस प्रकाशपुंज के समान होते हैं जो उन्हें सपने देखना और उन सपनों को संकल्प में बदलकर उन्हें सिद्ध करना सिखाते हैं।

 

 

 

शिक्षक द्वारा सकारात्मकता और आत्मविश्वास का जो भाव छात्रों के व्यक्तित्व में निरूपित किया जाता है, वह जीवनभर उनका मार्गदर्शन करता है। आज बदलते समय के साथ युवाओं के लिए खेल, तकनीक, नवाचार व स्टार्ट-अप समेत अनेक नए विकल्प उभरे हैं, जिनमें अनंत संभावनाएं हैं। ऐसे में हर विद्यार्थी को अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करते हुए, स्वयं और देश के लिए एक स्वप्न देखने और उसे पूरा करने के लिए प्रेरित करने में शिक्षकों द्वारा मूल्यवान मार्गदर्शन निर्णायक होगा।

 

 

 

अब से लेकर साल 2047 में देश की आजादी के शताब्दी वर्ष तक, एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण का सौभाग्य हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को मिला है। मुझे विश्वास है कि हमारे शिक्षक साथी युवाओं को अगले 25 वर्षों में अपने लक्ष्यों को राष्ट्र की उन्नति से जोड़ते हुए, देश व समाज के लिए जी-जान से कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। एक बार फिर से विचार साझा करने के लिए आपका आभार। आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुखद भविष्य की कामना सहित।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET