[the_ad id="217"]

खैरागढ़ : के सी जी जिला के ग्राम मुढ़ीपार में हरेली का त्यौहार आयोजित किया गया।

खैरागढ़ : खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुढ़ीपार में हरेली का त्यौहार आयोजित किया गया।

सावन के महीने में बारिश के बीच आदर्श ग्राम मुढ़ीपार में गौठान समिति में स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, जनपद स्दस्य तोप सिंह राजपूत, सरपंच कुमारी सिन्हा, मधुसूदन साहू, अध्यक्ष गौठान समिति, गौतमचंद जैन महामंत्री कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ, भीखम सिन्हा, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, इनके अलावा उपर सरपंच पंजूराम साहू, खुमान देशलहरे, देवराज सेन, चेतन पाल, पारस साहू, बीजू साहू, मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हरेली त्यौहार को और वृहद रूप में मनाने के लिए शासकीय अवकाश की घोषण हुई है। इसलिए ग्राम मुढ़ीपार में उल्लासित ग्रामीणों ने अपने प्रथम त्योहार को बेहत उत्साह से मनाते हुए हल देवता की पूजा करते हुए गौठान में गोधन को जड़ी-बुटी वाले आटे के साथ गुड, चीला खिलाया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद केंद्र का अवलोकन किया गया समिति द्वारा बताया गया कि विकासखंड के सुव्यवस्थित और उत्कृष्ट वर्मी कंपोस्ट का निर्माण यहां पर होता है जिससे फसल की उत्पादकता में काफी वृद्धि देखी गई है प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि पारंपरिक खेती में वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन से धरती को कृषि क्षेत्र को खतरनाक कीटनाशक के होने वाले दुष्प्रभाव से काफी मुक्ति मिल सकती है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET