खैरागढ़ मतगणना रिकाउंटिंग में कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 4 जीता जिसके विरोध में भाजपाइयों ने किया हंगामाखैरागढ़ मैं वार्ड क्रमांक 4 के रिकाउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित टांडिया ने 1 वोट से जीत हासिल की बीजेपी प्रत्याशी कैलाश नागरे को एक ओर से हरा दिया है जिसके विरोध में भाजपा ने प्रशासन पर सत्ता के दबाव में एजेंट के रूप में प्रशासन को काम करने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा शुरू कर दिया खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के चुनाव में पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल के बाहर भाजपा के नेताओं ने जमकर हंगामा करते हुए वहां पर रखी हुई खुशियों पर तोड़फोड़ किया गयापरिणाम आते ही रैली की शक्ल में भाजपाई पहुंचे पॉलिटेक्निक कॉलेज केंपस टाई वाले वार्ड क्रमांक 4 में अरे काउंटिंग का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में जाते हैं भाजपा के नेता सक्रिय हो गए और भाजपाइयों ने रैली की शक्ल में मतगणना स्थल पहुंच कर हंगामा करते हुए प्रशासनिक सुरक्षा में सेंध हमारी टर परिसर के अंदर घुस गए प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए काफी देर तक उग्र प्रदर्शन करते रहे भाजपाइयों ने प्रशासन पर सेटिंग का आरोप लगाते हुए शासन विरोधी नारे लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया जिससे वहां पर रखी हुई कुर्सियों में भी तोड़फोड़ की गई और हंगामा काफी देर तक चलता रहा
[the_ad id="217"]
खैरागढ़ मतगणना केन्द्र के बाहर भाजपाइयो का हंगामा
[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]