टीएसी की बैठक में भागवत शरण ने उठाया कमज़ोर कवरेज और बैटरी बैकअप न होने का मुद्दा
ख़ैरागढ़ 00 दूरसंचार सलाहकार समिति ( टीएसी ) सदस्य भागवत शरण सिंह ने रायपुर महाप्रबंधक कार्यालय में सोमवार आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव रखे। सिंह ने नवगठित ख़ैरागढ़ जिले में मोबाइल कवरेज की समस्या के संबंध में जल्द सुधार का सुझाव रखा। साथ ही गांतापार व साल्हेवारा क्षेत्र में बैटरी बैकअप न होने के कारण बिजली जाते ही मोबाइल सर्विस बंद होने की समस्या को सामने रखा। बैठक में महाप्रबंधक टी के मरकाम,दुर्ग प्रचालन क्षेत्र के महाप्रबंधक शिवेंद्र नाथ,उप महाप्रबंधक नीलिमा बंडा वार,वित्त सलाहकार वी आर पटेल,सहायक महाप्रबंधक संजय दानी,मोहम्मद अकरम,मोहम्मद असलम,लोकेश ठाकुर,नितिन मालवीय,टी खेस सहित दुरसंचार विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
पांडादाहा क्षेत्र के चिचका में नए टॉवरों की रखी मांग
भागवत शरण ने पांडादाहा क्षेत्र चिचका सहित अन्य क्षेत्रों में सर्विस विस्तार के दृष्टिकोण से नए टॉवरों की आवश्यकता पर बल दिया। जिसके जल्द निदान का आश्वासन महाप्रबंधक टी के मरकाम ने दिया।
दल्लीखोली,घोघरे व भुजारी में लगाए जाएंगे 4 जी टॉवर
समिति की दूसरी बैठक में रखे गए सुझावों को अमल में लाते हुए वनांचल के दल्लीखोली,घोघरे,भुजारी में नए 4 जी प्रस्तावित मोबाइल टॉवर की जानकारी दी गई। दुर्ग प्रचालन क्षेत्र के महा प्रबंधक शिवेंद्र नाथ ने बताया कि ख़ैरागढ़ क्षेत्र में जल्द ही नई बैटरी लगते ही बैटरी बैकअप की समस्या का समाधान हो जाएगा।