खैरागढ़ शहर में कन्या महाविद्यालय का प्रवेश प्रारंभ हो गया है। सत्र 2023 -24 में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्राऐं बी.एस.सी. , बी.काम. एवं बी.ए. प्रथम वर्ष में आनलाइन प्रवेश आवेदन कर सकते हैं , जिसमें मेरीट सूची के आधार पर निर्धारित तिथि तक प्रवेश दिया जावेगा। प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने जानकारी दी कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ की संबद्धता हेतु निरीक्षण प्राचार्य प्रो. आनंद विश्वकर्मा एवं निरीक्षण दल के सदस्यों की सहमति से सभी निर्धारित प्रपत्र भरकर प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है। नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में सत्र 2023 -24 में प्रवेश हेतु किसी प्रकार परेशानी होती है तो छात्रसंघ प्रभारी जे. के. वैष्णव हेल्प डेस्क प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश हेतु विद्यार्थियों का मेरिट सूची का प्रकाशन महाविद्यालय के वेबसाईट एवं सूचना पटल पर किया जायेगा । शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ की कक्षाऐं एवं रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ की कक्षाएं दो पालियों में संचालित होगी ।