*कलेक्टर ने उप-तहसील जालबांधा का किया औचक निरीक्षण, लंबित प्रकरण और आवक पंजी नही होने पर लगाई फटकार*
*”सभी प्रकरणों को पंजी में एंट्री व समय सीमा का उल्लेख करते हुए शीघ्र निराकरण करें”- कलेक्टर*
*रिकॉर्ड में कालम के अनुसार पंजी का संधारण नही होने पर कलेक्टर ने की जताई नाराजगी*
*निर्देश दिए कि तीन दिवस के भीतर प्रकरणों को पंजीबद्ध करके मेरे समक्ष करें प्रस्तुत*
*कहा कि पुराने लंबित प्रकरण सहित 15 दिवस में निराकरण करते हुए जानकारी दें*
खैरागढ़, 24 जून 2023/ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को उप-तहसील कार्यालय जालबांधा का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में न्यायालय के राजस्व के प्रकरण, कानूनगो शाखा और रिकार्ड आदि की जांच किए। लंबित प्रकरण और आवक पंजी संधारित नही किये जाने पर फटकार लगाई।
*”सभी प्रकरणों को पंजी में एंट्री व समय सीमा का उल्लेख करते हुए शीघ्र निराकरण करें”- कलेक्टर*
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पर नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि “सभी प्रकरणों को पंजी में एंट्री व समय सीमा का उल्लेख करते हुए शीघ्र निराकरण करें।” पिछले समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया था कि राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरण की वास्तविक जानकारी बैठक में प्रस्तुत करें। पोर्टल में केवल ऑनलाइन दिखने वाले प्रकरण से काम नही चलेगा। ऐसे प्रकरण जिन्हें पोर्टल में एंट्री नही किया गया है और लंबित है की जानकारी कार्यालय के आवक पंजी और रिकार्ड में अंकित होना चाहिए।
*आदेशित किया कि सभी केस तीन दिवस में पंजीबद्ध और 15 दिवस में करें निराकरण*
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला में पदभार ग्रहण के बाद से किसानों की राजस्व सम्बंधी शिकायतों को निराकरण के उद्देश्य से सभी राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ राजस्व रिकार्ड कार्यों को दुरूस्त करने के लिए भी कहा था। शुक्रवार को उप-तहसील जालबांधा में रिकॉर्ड के निरीक्षण में कालम के अनुसार पंजी का संधारण नही होने पर कलेक्टर ने की नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि तीन दिवस के भीतर प्रकरणों को पंजीबद्ध करके मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। साथ कि यह भी कहा कि पुराने लंबित प्रकरण सहित 15 दिवस में निराकरण करते हुए जिला कार्यालय को जानकारी दें। सभी प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निराकृत करें। उप-तहसील जालबांधा कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन, जिला कार्यालय के रीडर और स्टेनो आदि उपस्थित थे।