रथयात्रा पर परंपरागत आयोजन मे उमड़ी भक्तो की भीड़ शहर में भक्तों ने प्रभु के रथ खींच कराया शहर भ्रमण पाड़ादाह मे कांधे पर की परिसर परिक्रमा
खैरागढ़ । रथयात्रा पर शहर सहित पाड़ादाह में प्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए जमकर भीड़ उमड़ी। शहर मे गैंदबिहारी मंदिर से निकले प्रभु जगन्नाथ ने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ शहर में भ्रमण कर भक्तो को
दर्शन दिया । इस दौरान शहर भ्रमण में शहर के युवा भक्तो के साथ आम लोगो ने भी प्रभु जगन्नाथ का रथ खींच कर पूण्य कमाया। इस दौरान ईतवारी बाजार, गोलबाजार बख्शीमार्ग सहित अनेक इलाको में शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाको से भी बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ भक्तो को दर्शन देने राजपरिवार स्थित गेंद बिहारी मंदिर से निकल कर दंतेश्वरी मंदिर अस्पताल चौक, ठाकुरपारा, बरेठपारा, सोनारपारा, इतवारीबाजार, किलापारा, बख्शीमार्ग, गोलबाजार, मस्जिद चौक होते रथयात्रा वापस गेंद बिहारी मंदिर प्रांगण पहुँचें । शहर भ्रमण के दौरान जगह जगह प्रभु की पूजा अर्चना सहित महाप्रसादी लेने लोग उमड़े । रथयात्रा के दौरान शहर मे व्यवस्था बनाने प्रशासनिक तैयारी भी की गई थी जगह जगह यातायात व्यवस्था संभालने पुलिस जवान अधिकारी मौजूद रहे । इतवारीबाजार, गोलबाजार सहित कई इलाको मे मेले सा माहौल रहा ।
कांधे पर की परिक्रमा
भगवान जगन्नाथ की प्राचीन नगरी पाडादाह मे रथयात्रा पर्व पर भक्तो की भारी भीड़ के बीच भगवान जगन्नाथ ने भक्तो के कांधे पर मंदिर परिसर की परिक्रमा पूरी की। यहाँ हर साल जगन्नाथ कांधे की सवारी करते है । निर्धारित समय पर पूजा के बाद जगन्नाथ भक्तो के कांध पर सवार होकर निकले । डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने भी भगवान जगन्नाथ को कांधे पर परिक्रमा करा खुशहाली की कामना की ।। मंदिर परिसर की परिक्रमा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भक्त मौजूद रहे। इस दौरान रिंकु महोबिया, आरती महोबिया, संजय यदु सहित जगन्नाथ मंदिर समिति सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और जगन्नाथ का दर्शन लाभ लिया ।