*कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी का लिया जायजा, दिए निर्देश*
*कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा*
खैरागढ़, 20 जून 2024/अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने 21 जून 2023 को जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम स्थल इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ परिसर का दौरा किया।
कलेक्टर ने स्थल पर तैयारियों की स्थिति को परखा और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम प्रोटोकॉल के अनुसार करें। समय प्रातः 7 से 8 बजे तक निर्धारित है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा एवं जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि होंगे। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नोडल दिलीप कुर्रे, प्रभारी अधिकारी गणेश राम वर्मा, तहसीलदार प्रीतम साहू , कन्हैय्या पटेल और योग प्रशिक्षकों सहित सभी सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए।