[the_ad id="217"]

*खैरागढ़:: के सी जी जिला के युवा कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन*

*युवा कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन*

* छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राहुल गांधी का 19 जून को जन्मदिन जिला युवा कांग्रेस व जिला एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय खैरागढ़ में भारत जोड़ो यात्रा निकालकर मनाया गया यह यात्रा अमलीपारा खैरागढ़ से शुरू होकर नया बस स्टैंड अंबेडकर चौक में केक काटकर समाप्त हुई नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश देते हुए युवा कांग्रेसियों ने यात्रा संपन्न किया जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी देश में फैले हुए सांप्रदायिक नफरत को समाप्त करने के लिए बेरोजगारी महंगाई के खिलाफ कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4000 किलोमीटर पैदल चलकर भारत जोड़ो यात्रा संपन्न किए हैं देश में हिंसा नफरत बेरोजगारी महंगाई चरम पर है जिसके विरोध में युवा कांग्रेस लगातार प्रदर्शन करते आ रही है आज हमारे नेता जन्मदिन होने की वजह से आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए आपस में मोहब्बत में रहने का संदेश देते हुए यह यात्रा निकाली गई है सुमित जैन ने कहा कि केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार की वजह से युवाओं को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है युवा बेरोजगार घूम रहे हैं जिसके लिए केंद्र में बैठे हुए मोदी सरकार जिम्मेदार है कांग्रेश कभी भी नफरत की राजनीति नहीं करती है नफरत छोड़ो भारत जोड़ों का संदेश देते हुए एनएसयूआई यह यात्रा संपन्न की है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा शहर अध्यक्ष भीखमचंद्र छाजेड़ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा नगरपालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान पार्षद दीपक देवांगन जिला समन्वयक मनोहर सेन दुर्गेश साहू सूरज देवांगन सोमलाल नेगी सुमिरन वर्मा गौकरण जंघेल पूरन सारथी अकाश सारथी वेदांत यदु व सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी व एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET