आत्मानंद विद्यालय की स्काउट गाइड नेशनल एडवेंचर कैंप पचमढ़ी के लिए रवाना। जिले के स्काउट गाइड नेशनल एडवेंचर कैंप के लिए राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में भाग लेने के लिए 14 जून को पचमढ़ी मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए । यह कैंप 15 जून से 19 जून तक आयोजित है। स्काउट एवं गाइड नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट पचमढ़ी मध्य प्रदेश में आयोजित उक्त शिविर में आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खैरागढ़ के तीन रोवर दुर्गेंद्रसाहू चिरंजीव साहू एवं कुणाल वर्मा एवं आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय छुईखदान के तीन रेंजर अंजनी, वंदिता एवं रुखमणी गाइडर निधि साहू के नेतृत्व में शामिल हो रहे हैं । गौरतलब है कि इस शिविर में स्काउट गाइड बंसी विहार ट्रैकिंग ,तीरंदाजी, राइफल शूटिंग, हॉर्स राइडिंग, म्यूजियम, डच फॉल, रेसलिंग, जिपलाइन, रजत प्रताप, पांडव गुफा ट्रेकिंग, अप्सरा विहार, राजेंद्र पार्क,धूपगढ़ ,जटाशंकर व पचमढ़ी बाजार का भ्रमण के साथ ही अनेक दर्शनीय व रमणीय स्थलों का ट्रैकिंग व निरीक्षण करेंगे। इस साहसिक गतिविधियों में रवाना करने की पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर स्काउट डॉ के वी राव के प्रतिनिधि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत के द्वारा स्काउट एवं गाइड को पानी बोतल, बैग एवं कीट प्रदान किए। इस अवसर पर स्काउट गाइड के जिला सचिव श्री केके वर्मा, आजीवन सदस्य कमलेश्वर सिंह, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी का अमेला ,क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल ,खैरागढ़ के विकासखंड सचिव सुनील गुनी, आत्मानंद विद्यालय छुईखदान के प्राचार्य हिरंतक द्विवेदी ,खैरागढ़ आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल वर्मा उपस्थित थे। राजेंद्र चंदेल , महदीप जंघेल, इंदिरा चंद्रवंशी ,मानस साहू, रघुनाथ प्रसाद सिन्हा, द्वारका जंघेल, नीलू सिंह ,जय प्रकाश झा, विष्णु दास जोशी , स्काउटर और गाइडर करने शुभकामनाएं दी है।