*खैरागढ़ : कलेक्टर ने मलेरिया मुक्त अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर की रवाना*
*स्वास्थ्य विभाग इस रथ के माध्यम से मलेरिया, कुष्ठ और नेत्र रोगों के उपचार हेतु बेहतर कार्य करें- गोपाल वर्मा*
*अभियान में मलेरिया, कुष्ठ और नेत्र रोगों की निःशुल्क जाँच और होगा उपचार*
*यह रथ 15 जून से 10 जुलाई तक आठवे चरण के मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान हेतु करेगा प्रचार-प्रसार*
खैरागढ़, 13-06-2023/ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मंगलवार को जिला कार्यालय के मुख्य द्वार से मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 15 जून से 10 जुलाई तक आठवे चरण के मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान सह कुष्ठ खोज एवं राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के प्रचार प्रसार हेतु कार्य करेगा।
*स्वास्थ्य विभाग इस रथ के माध्यम से मलेरिया, कुष्ठ और नेत्र रोगों के उपचार हेतु बेहतर कार्य करें- गोपाल वर्मा*
केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग इस रथ के माध्यम से मलेरिया, कुष्ठ और नेत्र रोगों के उपचार हेतु बेहतर कार्य करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविशंकर सत्यार्थी ने बताया कि यह रथ जिले के ग्राम व कस्बों में जाकर अभियान का प्रचार-प्रसार और लोगों में जागरूकता लाने का कार्य करेगा। अभियान में दोनों विकासखंड छुईखदान खैरागढ़ के 90 ग्रामों में उक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा कार्य किया जाना है।
*अभियान में मलेरिया, कुष्ठ और नेत्र रोगों की निःशुल्क जाँच और होगा उपचार*
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ संदीप भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में मलेरिया, कुष्ठ और नेत्र रोगों की निःशुल्क जाँच और उपचार किया जायेगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन के द्वारा घर-घर जा कर प्रत्यके सदस्यों की मलेरिया जॉच की जावेगी एवं पीड़ित पाये जाने पर त्वरित उपचार किया जावेगा। इसके साथ घर के वरिष्ठ सदस्यों की ऑखों की जॉच की जावेगी एवं मोतियाबिंद पाये जाने उनका निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। अभियान के तहत हर घर में चर्म रोग एवं कुष्ट रोग का भी सर्वे कर उपचार किया जावेगा।
*रथ रवानगी में शामिल हुए अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक*
खैरागढ़ से आरंभ होने वाले मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान रथ कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी डॉ संदीप भास्कर, डॉ बोधन परते, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री बृजेश ताम्रकार , बी एम ओ डॉ विवेक बिसेन, गणेश राम वर्मा, डॉ मकसूद, बी पी एम आकाश तम्बोली , मलेरिया सुपरवाइजर विवेक मेश्राम सहित प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और नागरिक उपस्थित हुए।